हनुमानगढ - विश्वास कुमार 
राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास आयोग चैयरमैन राज्यमंत्री पवन गोदारा ने नगरपालिका नोहर के स्थाई कैम्प का दौरा कर कार्यों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने पात्रता अनुसार योजनाओं में लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन करवाकर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे। लोगों ने जनहितैषी योजनाओं से मिल रही राहत के लिए राज्यमंत्री के समक्ष मुख्यमंत्री का आभार जताया। इस अवसर पर उन्होने बताया कि राज्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बजट में कई जनहित और कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की है। उनका जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। सरकार की ओर से निर्धारित योजनाओं में आमजन को लाभ देने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर राहत दी जा रही हैं। राहत को लेकर आमजन में भारी उत्साह हैं तथा उन्होनें पत्रकारों के चुनावी वर्ष में राहत के सवाल पर जबाब देते हुए कहा कि केंद्र सरकार को भी राजस्थान की तरह योजनाओं को पूरे देश में लागू करना चाहिए। जिससे हर जरूरतमंद को 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा व किसानों को दो हजार युनिट बिजली फ्री व बुजुर्गों को एक समान सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त हो सके। इस प्रकार की योजनाओं का लाभ देश के प्रत्येक नागरिक को मिलना चाहिए ।
इस अवसर पर नगरपालिका तहसीलदार ओम प्रकाश, अधिषाशी अधिकारी शिवकुमार,ओम प्रकाश खटोतिया,मुकेश मिश्रा,नियामत अली,राजीव गांधी युवा मित्र चन्द्रकला नायक,रामकुमार सहारण,अम्बेडकर नवयुवक संघ के अध्यक्ष राधेश्याम जोईया आदि उपस्थित रहे।