भरतपुर ब्यूरो रिपोर्ट।  

हरियाणा में भरतपुर के दो मुस्लिम युवकों नासिर और जुनैद को जलाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। चार्जशीट में पुलिस ने 8 नहीं 30 लोगों को आरोपी माना है। इसमें मुख्य रूप से हरियाणा का यूट्यूबर और गौ रक्षा दल का प्रमुख मोनू मानेसर समेत हरियाणा गौ रक्षा दल के अध्यक्ष योगेंद्र आचार्य का नाम भी शामिल है।

हालांकि पुलिस की ओर से जोड़े गए 21 आरोपियों का क्या रोल था, उसकी अभी जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि इनका कनेक्शन कहीं न कहीं इस हत्याकांड से रहा है। वहीं अभी तक इस मामले में हरियाणा के रहने वाले रिंकू सैनी के साथ मोनू राणा और गोगी की गिरफ्तारी हो चुकी है। 6 आरोपी अभी भी फरार है।

माेनू राणा और गोगी पकड़े गए तो बड़े नाम आए सामने

गोपालगढ़ पुलिस के मुताबिक 15 फरवरी को जुनैद के चचेरे भाई इस्माइल ने जुनैद-नासिर को किडनैप करके मारपीट और फिर उनकी हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हरियाणा के पांच लोगों पर आरोप लगाया गया। इनमें मुरथल के अनिल, मरोड़ा के श्रीकांत, फिरोजपुर झिरका के रिंकू सैनी, होटल के लोकेश सिंगला और मानेसर के मोनू उर्फ मोहित शामिल थे।

16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी में दोनों के शव बोलेरो गाड़ी सहित जले मिले थे। इसी मामले में सबसे पहले 17 फरवरी को रिंकू सैनी से पूछताछ की गई थी। रिंकू से हुई पूछताछ में 8 नाम सामने आए थे। बताया गया था कि ये मुख्य आरोपी है। इसके बाद आईजी गौरव श्रीवास्तव ने सभी 8 फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

भरतपुर पुलिस ने 13 अप्रैल को उत्तराखंड के देहरादून के पास से पहाड़ियों में छिपे भिवानी के रहने वाले मोनू राणा और गोगी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इन दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि हरियाणा गौ रक्षा दल के अध्यक्ष और मोनू मानेसर समेत अन्य लोगों ने भी उनकी सहायता की थी।

कोर्ट में चार्जशीट पेश की तब हुआ खुलासा
पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ 16 मई को कोर्ट में चालान पेश किया था। तब इस बात का खुलासा हुआ है कि नासिर और जुनैद की हत्या में अभी 21 आरोपियों के खिलाफ जांच चल रही है। कुछ आरोपियों के नाम FIR में शामिल हैं, और कुछ अन्य आरोपी है, जिनकी पुलिस जांच में मिलीभगत नजर आई है।

10 दिन की पुलिस रिमांड में दोनों ने मोहित उर्फ मोनू मानेसर, श्रीकांत मरोड़ा, अनिल मूलथान, लोकेश सिंगला, विकास आर्य, विशाल जेवली उर्फ नटवर, कालू उर्फ कृष्ण, बादल, शशिकांत, देवी लाल, भोलू, नवनीत, संजय परमार, दीपक मतलोड़ा, आजाद आचार्य, किशोर सैन, शिवम, तुषार उर्फ तन्नू , राजवीर, मनोज गुहाना, हरियाणा गौ रक्षा दल के योगेन्द्र आचार्य, भोला सिलानी, रमेश उर्फ मेस्सा सिसर, आशु जांगडा, सुखविंदर उर्फ सुक्खी, प्रवेश बॉक्सर और रविंद्र उर्फ कालिया के नाम बताए थे। अभी पुलिस इन सभी के नामों को लेकर जांच कर रही है।

आईजी ने बताया था गौ रक्षा दल के पदाधिकारियों ने भी की है सहायता

13 अप्रैल को आईजी गौरव श्रीवास्तव ने इस पूरे मामले का खुलासा किया था। इस खुलासे के दौरान उन्हाेंने आशंका जताई थी कि हरियाणा गौ रक्षा दल के कुछ पदाधिकारी भी इसमें शामिल हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया था कि अभी इसकी जांच चल रही है। आईजी ने बताया था कि फरारी के दौरान इन आरोपियों की कुछ लोगों ने मदद की थी, इनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

मोनू मानेसर को लेकर कहा था- उसका नाम एफआईआर और संदिग्ध लिस्ट में भी शामिल है। पूछताछ के बाद मोनू मानेसर के बारे में पता चलेगा कि उसका कितना रोल है। वहीं, इस पूरे मामले में हरियाणा गौ रक्षा दल के अध्यक्ष का नाम भी सामने आया था। इसके अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ अन्य पदाधिकारियों का भी पूरे मामले में सहयोग रहा था। ऐसे में उन्हें नोटिस जारी किया गया है और अब पूछताछ होगी।