धौलपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी धौलपुर द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा के नेतृत्व में और करौली धौलपुर लोकसभा के सांसद डॉ मनोज राजोरिया के मुख्य आतिथ्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए गये । कार्यक्रम के शुभारंभ में भारतमाता , राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर और माला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री का जीवन चरित्र स्वयं में हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
आज विश्व अहिंसा के मार्ग पर चलने को अग्रसर है। विश्व के अधिकांश देशों में युद्ध जैसी परिस्थितियां बनी हुई है। ऐसे में महात्मा गांधी जी की विचारधारा विश्व को एक नई दिशा दे रहा है। करौली धौलपुर सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व परिदृश्य में महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की विचारधारा, विश्व को शांति और सद्भावना का संदेश दे रहा है। हम सभी को अहिंसा और सादगीपूर्ण जीवन की शिक्षा इन महान विभूतियों से लेनी चाहिए। सेवा पखबाड़ा के जिला संयोजक हरीनिवास शर्मा प्रधान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी भाजपा के अनुशासित सिपाही है। धौलपुर जिले में सेवा कार्य किए हैं।उसी श्रंखला में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा धौलपुर के सभी कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य करके समाज के सामने अद्वितीय उदाहरण पेश किया है।कार्यक्रम को पूर्व विधायक व जिला महामंत्री सुखराम कोली व जिला उपाध्यक्ष राजीव रस्तोगी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कमल पहाड़िया, सतेन्द्र पाराशर, डॉ मनोज शर्मा, राजवीर सिंह राजावत,प्रशांत सिंह परमार, मुस्ताक कुरैशी, विशाल सिंघल, मुकेश सक्सेना, नंदकिशोर शुक्ला, विनय परमार,रनवीर सिंह गुर्जर, बृजमोहन शर्मा,राधाचरण शर्मा,हेम सिंह बघेला,दया दुवे, कल्पना शर्मा,उमा सिंह,उदय सिंह परमार, हिमांशु नरुका उर्फ गोल्डी,सगीर खांन,अशोक तिवारी, अनमोल बंसल, रामप्रसाद बघेल, रविन्द्र हथवारी, राजकुमार गुर्जर, महाराज सिंह चाहर, के जी तिवारी,समीर खांन, पप्पू सोलंकी मौजूद रहे ।