जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर की दूसरे सबसे बड़ी एलीवेटेड रोड बनकर तैयार हो गई है। आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस एलीवेटेड रोड का लोकार्पण करेंगे। खास बात यह है ये जयपुर की पहली ऐसी एलीवेटेड रोड है, जो हवा में ही दूसरी एलीवेटेड रोड से कनेक्ट की गई है। साथ ही अलग-अलग जगहों पर अप और डाउन रैंप लगाए गए हैं। सोडाला से अंबेडकर सर्किल तक यह एलीवेटेड 1.8 किलोमीटर और अंबेडकर सर्किल से सोडाला के मध्य 2.8 किलोमीटर तैयार की गई है। जिसकी लागत 225 करोड़ बताई जा रही है। वहीं पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई इस एलीवेटेड की पहली डेडलाइन अक्टूबर, 2018 थी। इसके बाद भी कई बार डेडलाइन बदली गई और अब 6 अक्टूबर यानी गुरुवार को इसका लोकार्पण होने जा रहा है। सोडाला एलीवेटेड रोड के शुरू होने के बाद जयपुर के 22 गोदाम, हवा सड़क, सोडाला तिराहा पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी। अभी अंबेडकर सर्किल से 22 गोदाम सर्किल, हवा सड़क होते हुए सोडाला सब्जी मंडी पहुंचने में 25 मिनट से आधा घंटा तक लग जाता है। इस एलीवेटेड के बनने से अब महज 10 मिनट में यह सफर तय हो सकेगा।इसके अलावा 22 गोदाम सर्किल पर जो जाम की समस्या रहती है, उसका भी स्थायी निदान संभव होगा।