जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर मे मिडिया से रू-ब-रू होते हुए प्रदेशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं देते हुए एक बार फिर कहा कि अगला बजट वे पेश करेंगे जो युवाओं और छात्रों को समर्पित होगा।गहलोत ने कहा कि असत्य पर सत्य की विजय पूरी दुनिया में एक अलग तरह का संदेश है। गांधी जी ने कहा था कि सत्य ही ईश्वर है और हम उसी में विश्वास करते हैं और उसी के अनुरूप काम करते हैं। आज का दिन पूरे देश में सत्य के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। हम चाहते हैं कि देश और दुनिया में लोग शांति और सद्भावना से रहें। गहलोत ने कहा कि इस बार का बजट युवाओं और छात्रों को समर्पित करने का प्रयास रहेगा। पिछला बजट प्रदेश के किसानों को समर्पित किया था औऱ आने वाले बजट को लेकर हमने युवाओं से सुझाव मांगे हैं। कोशिश करेंगे कि उनके सुझावों को बजट में शामिल कर सकें। गहलोत ने कहा कि पिछले दिनों राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का सफल आयोजन हुआ था और अब हम 19 नवंबर को इंदिरा गांधी जयंती से शहरी ओलंपिक शुरू करने जा रहे हैं। इससे पहले गहलोत के एयरपोर्ट पहुंचने पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।