श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
श्रीगंगानगर में केंद्र सरकार के सहयोग से बनाए जा रहे मेडिकल कॉलेज निर्माण में कांग्रेस सरकार की नाक के नीचे जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। श्रीगंगानगर भाजपा जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने कई बार निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का दौरा किया और इसी क्रम में निरीक्षण के दौरान उन्होंने चारदीवारी निर्माण में काम में ली जा रही घटिया और कमजोर इंटों के बारे में अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। तरड़ के आपत्ति दर्ज करवाने पर अधिकारियों ने तुरंत इन कच्ची ईंटों को वहां से हटा दिया और तरड़ को भरोसा दिया की इन इंटों को कोलेज के निर्माण में काम में नहीं लिया जाएगा। परंतु वे इससे संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने आरएसआरडीसी के प्रोजेक्ट चेयरमैन भीमसेन स्वामी से पूछा कि मैं यह कैसे स्वीकार कर लूं कि एक बार यहां से हटाने के बावजूद आप दोबारा इन इंटों को मेडिकल कॉलेज के निर्माण में काम में नहीं लेंगे। तरड़ ने कहा कि इस बाबत जल्दी ही भारत सरकार को पत्र लिखकर अवगत करवाया जायेगा। उन्होंने कहा है कि अगर आरएसआरडीसी मेडिकल कॉलेज के निर्माण में घपलेबाजी बंद नहीं करती है तो श्रीगंगानगर जिला भाजपा इस संस्था और कांग्रेस सरकार के खिलाफ उच्च स्तर पर शिकायत करेगी। तरड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार की नाक के नीचे अफसर जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं और मेडिकल कॉलेज निर्माण की मॉनिटरिंग के लिए बनी हुई संस्था के अफसर लंबी चादर तान कर सो रहे हैं। ऐसा कैसे हो सकता है ? उन्होंने कहा कि इतने बड़े प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग करने वाले अधिकारी बिना किसी भ्रष्टाचार के अपनी आंखें बंद कर ले,ऐसा कैसे संभव है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के राज में अफसरों को हर काम में भ्रष्टाचार करने के लिए एक मौका चाहिए। परंतु केंद्र सरकार के सहयोग से बन रहे इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण में भारतीय जनता पार्टी जिला श्रीगंगानगर किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं होने देगी । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर गौड़ मनीष प्रजापत भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजीव शर्मा  सहित अनेक पदाधिकारी आत्माराम तरड़ के साथ उपस्थित रहे।