सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले के रवाजंना चौड़ गांव के खेतों में आज करीब दस फीट लंबा अजगर देखकर ग्रामीण सकते में आ गए। ग्रामीणों ने अजगर की सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर का रेस्क्यू किया।  ग्रामीण महावीर फौजी ने बताया की रवाजना डूंगर के गुर्जर मोहल्ला स्थित एक खेत मे करीब 10 फिट लम्बा अजगर आ गया । जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए। ग्रामीणों के शोर मचाने पर अजगर खेतों में दुबक गया । ग्रामीणों ने वनपाल मुकेश गुर्जर अजगर के बारे में जानकारी दी । सूचना मिलने के बाद वनपाल मुकेश गुर्जर ने रणथंभौर की रेस्क्यू टीम को घटना की जानकारी की। जानकारी मिलने के बाद रणथंभौर की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान रेस्क्यू टीम को अजगर को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी । रेस्क्यू टीम ने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा । जिसके बाद रेस्क्यू वाहन से उसे जंगल में ले जाकर छोड़ा गया। इस दौरान रेस्क्यू टीम के सदस्य जसकरण गुर्जर, बालकिशन सैनी व वनपाल मुकेश गुर्जर मौजूद रहे। रेस्क्यू टीम के सदस्य बालकिशन सैनी ने बताया कि अजगर की लंबाई करीब दस से बारह फीट है। अजगर का वजन करीब 20 किलो है। जिसका रेस्क्यू करने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया।