उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
उदयपुर में बहुचर्चित कन्हैया हत्याकांड के मुख्य गवाह राजकुमार शर्मा को ब्रेन हेमरेज हो गया है। राजकुमार शर्मा का फिलहाल उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। शर्मा की स्थिति खराब होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल लाखन पोसवाल और उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा से फोन पर बात कर पूरे मामले की जानकारी ली। इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद एसएमएस मेडिकल कॉलेज से न्यूरो सर्जरी विभाग के चिकित्सकों की टीम को ग्रीन कॉरिडोर तैयार करवाकर उदयपुर के लिए रवाना किया गया है सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अचल शर्मा का कहना है कि हमें सरकार की ओर से निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके बाद सवाई मानसिंह अस्पताल के दो वरिष्ठ न्यूरो चिकित्सकों को उदयपुर के लिए रवाना किया गया है ताकि वे मरीज की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दे सकें। यह भी कहा कि यदि मरीज को उदयपुर से जयपुर शिफ्ट किया जाना होगा तो इसकी भी तैयारी कर ली गई है।
सीएम गहलोत ने किया ट्वीट।
कन्हैयालाल हत्याकांड में गवाह राजकुमार शर्मा की तबीयत और इलाज को लेकर उदयपुर में डॉक्टर्स और मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल एवं कलेक्टर से बात की है। शर्मा को ब्रेन हैमरेज है जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई है। मुख्यमंत्री ने बात कर सभी को निर्देशित किया है कि राजकुमार शर्मा का पुख्ता इलाज किया जाए। यदि उन्हें कहीं अन्यत्र शिफ्ट करना हो तो वह भी करें। जयपुर में डॉक्टर्स से बात करनी हो तो वह भी करें। जयपुर से डॉक्टर्स की टीम भी भेजी जा सकती हैं, उनके इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।