करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
समाज कल्याण सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रमो का समापन जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में निशक्त कल्याण दिवस के रूप में निःशब्द विद्यालय एकट बोधग्राम में हुआ। जिला कलेक्टर ने कहा कि संस्था द्वारा निशब्द बच्चों को जो ज्ञान दिया जा रहा है उससे बच्चे अपना भविष्य तय कर आत्मनिर्भर बन सकते है। उन्होने विद्यालय परिसर मे किये जाने वाले कार्यो एवं बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे मे भी जानकारी दी। जिला कलेक्टर द्वारा मॉ सरस्वती ,महात्मा गांधी एवं बाबा साहब अंबेडकर के चित्रपट पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक कुलदीप सिंह कुलदीप सिंह ने समाज कल्याण सप्ताह के अंतर्गत किये गए कार्याे पर प्रकाश डालते हुए विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कार्यक्रमो की सराहना करते हुए बच्चो का हमेशा सहयोग करने की बात की। फजले अहमद ने कहा की  बालको के कल्याण हेतु विभिन्न संस्थाओं से समन्वय करते हुए छात्र कल्याण के कार्य कराए जाएंगे ।इस दौरान जिला कलेक्टर एवम अतिथियों ने दिव्यांग बालको को हियरिंग एड उपकरण वितरण करते हुए खेलकूद एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ में भाग लेने बाले बालक बालिकाओं को इनाम वितरण कियाद्य मंच संचालन अनुज प्रताप ने किया एवं सांकेतिक भाषा मे अनुबाद इन्टरपेटर पंकज ने किया कार्यक्रम में संस्था के प्रभारी मनोज शर्मा सहित अन्य विद्यालय एवम समाज कल्याण स्टाफ एवं बालक बालिकाएं, संस्था के लेखाधिकारी राजकुमार शर्मा उपस्थित रहे।