पाली-मनोज शर्मा।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को पाली शहर में मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं एवं शहरी सौंदर्यकरण के तहत चल रहे विकास कार्यां का जायजा लेकर अधिकारियों को 30 नवम्बर तक कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने हाउसिंग बोर्ड से सुभाष नगर तक बनने वाली सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि इस सड़क के एक तरफ का कार्य को दीपावली से पूर्व पूरा किया जाए एवं दीपावली के बाद दूसरी तरफ के सड़क कार्य को पूर्ण करने के कार्यवाही की जाए। उन्होंने इस सड़क कार्य को रेलवे स्टेशन तक बढ़ाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने हाउसिंग बोर्ड से जोधपुर रोड़ बाईपास तक नगर परिषद द्वारा बनाई जा रही सड़क कार्य को भी 30 नवम्बर तक पूरा करने के निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा कि शहर के प्रवेश रास्तों पर बनने वाले द्वार के निर्माण का कार्य भी शुरू करवाया जाए। उन्होंने यूआईटी सचिव से जोधपुर रोड़ बाईपास सड़क किनारें पटरी निर्माण के कार्य को शुरू करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने लोडिया पाल के निर्माण के कार्य का जायजा लेते हुए कहा कि जहां दिवारों का कार्य पूर्ण हो गया है वहां लोहे की रैलिंग लगाने का कार्य शुरू करें। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को बजरंग बाग तक लोडिया पाल के शीघ्र निर्माण करवाने को कहा तथा यूआईटी सचिव को लोडिया पाल से सोजत रोड़ तक तालाब के किनारे पाल के निर्माण कराने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी गुणवत्तापूर्ण तरीके से होने चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्य के निर्माण के साथ ही जेसीबी के जरिए साफ-सफाई कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ट्रांसपोर्ट नगर पर चल रहे सोजत रोड बाईपास से कलेक्ट्रेट तक सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया एवं ठेकेदार को समय पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्किट हाउस सीसी रोड के निर्माण कार्य को देखा तथा सड़क पर साफ सफाई करने व डिवाईडर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सुमेरपुर रोड़ पर निर्मित सड़क कार्य का निरीक्षण किया एवं नगर परिषद के अधिकारियों को सड़क के किनारे स्थित नाले पर झाली लगाने व नाले की सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत सड़क निर्माण के कार्यो को शीघ्र पूरा करने के साथ ही शहरी सौंदर्यकरण के लिए जो कार्य चल रहे है। उनकी नियमित मॉनिटरिंग कर समय पर कार्य को पूरा करवाया जाए। इस मौके पर नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी, यूआईटी सचिव वीरेन्द्रसिंह चौधरी, नगर परिषद आयुक्त बृजेश रॉय, सचिव विनयपाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग की अभियंता दीप्ती शर्मा एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।