भरतपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
सांसद रंजीता कोली ने पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए धोखेबाज बताया है। मंत्री भजनलाल जाटव ने एक दिन पहले कोली पर पहाड़ों और खनन क्षेत्रों में घूमने का आरोप लगाया था। जिसके बाद सांसद ने यह पलटवार किया है। सांसद रंजीता ने कहा कि भजनलाल जाटव उनमें से हैं जो सचिन पायलट के नाम पर चुनाव जीते, मंत्री बने और उन्हीं को धोखा देकर गहलोत के खेमे में जा मिले। कोली ने कहा कि पीडब्ल्यूडी मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। यह बात खुद उनकी सरकार के विधायक और मंत्री भी बोल चुके हैं। उन्होंने कहा कि भरतपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में सड़कें टूटी पड़ी हैं। इन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को भ्रष्टाचार का अड्डा बना रखा है। भजनलाल जाटव के आरोप के जवाब में सांसद रंजीता कोली ने कहा कि उनके पास गांव के लोग शिकायत लेकर आए थे कि खनन के धमाकों की वजह से उनके घरों में दरारें पड़ गई हैं। अवैध खनन से लोग परेशान हैं। इसीलिए वे खनन क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रही थीं और आगे भी करती रहुंगी। उन्होंने कहा कि यदि मैंने रुपए ले लिए होते या मासिक बंधी बांधी होती तो खनन क्षेत्रों में दोबारा नहीं जाती, लेकिन मैं लगातार 3 साल से मुद्दा उठा रही हूं, ताकि जनता का भला हो। सांसद कोली ने भजनलाल जाटव पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले अपने गिरेबान में झांके। वे भी ठेकेदारों से सांठगांठ करते हैं। इनकी बातों का कोई मायने नहीं है। कोली ने कहा कि यदि मैं किसी से एक रुपया भी लेती हूं या भ्रष्टाचार करती हूं, तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगी। या फिर भ्रष्टाचार की राजनीति करने वाले खुद मंत्री भजनलाल जाटव को इस्तीफा दे देना चाहिए। कोली ने कहा कि भजनलाल जाटव उनमें से हैं जो सचिन पायलट के नाम पर वैर विधानसभा से चुनाव जीते और मंत्री बने। उन्हीं को धोखा देकर अशोक गहलोत के खेमे में जा बैठे। मंत्री भजनलाल जाटव दोगली बातें करते हैं। इनकी बातों के कोई मायने नहीं है।