हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व अग्रोहा विकास ट्रस्ट इकाई हनुमानगढ़ के सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा आज मां भद्रकाली नीम कॉरिडोर पर पौधारोपण किया गया । इस मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष भवानी सिंह ऐरन ने बताया जो सपना मां भद्रकाली विकास समिति द्वारा संजोया गया था आज वह सपना साकार होने जा रहा है। उन्होंने बताया नीम का वैज्ञानिक नाम एजाडिरेक्ट इंडिका है, नीम शब्द की उत्पत्ति संस्कृति भाषा के शब्द निंबा से हुई है । 
जिसका तात्पर्य है कि बीमारी से निजात पाना, नीम को 21वीं सदी का वृक्ष कहा जाता है। नीम का उपयोग प्राचीन काल से आयुर्वेद से किया जा रहा है। नीम की खली में 5 .25% नाइट्रोजन 1.5 प्रतिशत फास्फोरस 1.2 प्रतिशत पोटाश होती है। जिसका उपयोग जैविक खेती में होता है। नीम पत्तियों में जीरो 3% एजाडिरेक्ट जिसका उपयोग बायोपेस्टिसाइड में तथा 1.4 प्रतिशत निंबीडीन जिसका आयुर्वेद दवाई बनाने में होता है। नीम की निंबोली छह माह सुखाकर 50% नीम तेल प्राप्त कर सकते हैं। नीम पत्तियों का घोल फसलों में कवच, जीवाणु,वायरस व कीटों में एंटी निर्मोचक्र का काम करता है । इस मौके पर अग्रोहा विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश बंसल ने कहा कि हमारी संस्था द्वारा जो भी सहयोग मांगा जाएगा उसको हम देने के लिए तैयार हैं। इसके साथ-साथ सतीष बंसल द्वारा एक टैंकर पानी का जो प्रतिदिन पौधों में पानी देने के लिए निशुल्क समिति को उपलब्ध करवाया गया है। जिसके लिए समिति उनका तहे दिल से धन्यवाद करती है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ने पर जेसीबी या कोई अन्य संसाधन की आवश्यकता होगी तो संस्था हमेशा उनके साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं। ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश बंसल के पुत्र अमित बंसल ने 101 पौधे समिति को देने का सहयोग किया।इस मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष भवानी सिंह ऐरण, वरिष्ठ डॉक्टर डॉक्टर पारस जैन, डॉक्टर एम एस मक्कड़,डॉक्टर सुखबीर सिंह गेट ,डॉक्टर एमपी शर्मा, डॉक्टर महेंद्र सिंह राठौड़, डॉक्टर डॉ प्रदीप सहारण, डॉक्टर बलवीर सहारण, डॉ विजय छाबड़ा नरेश सकलेचा,डॉ समीर सहारण, डॉक्टर बृज मोहन बेनीवाल डॉक्टर सुधीर डूडी, डॉ विनोद सहारण, डॉ मीनाक्षी ऐरन, अनुराधा सहारण आदि ने पोधा रोपण किया । इस अवसर पर सुशील जैन, दलपत सिंह, रमजान अली, रणवीर सिंह, सतवीर सिंह, रामपाल, सोनू ,विनोद टाक,  रियासत अली, वेद प्रकाश गौतम आदि मौजूद रहे। भद्रकाली क्षेत्र विकास समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह खुड़ी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।