चित्तौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
माहेश्वरी मृदुल सेवा समिति एवम् माहेश्वरी महिला संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पंखिड़ा गरबा रास में गरबा डांडिया में पाँचवे दिन मिस एंड मेसेज प्रतियोगिता हुई।समिति के ज़िलाध्यक्ष प्रवीण लढ़ा व नगर अध्यक्ष  शिव काबरा ने बताया की गरबा कार्यक्रम में पाँचवे दिन मुख्य अतिथि रामप्रसाद मुंदड़ा, जानकीलाल भंडारी, अशोक न्याति, विनोद लढ़ा, रवींद्र राठौर, इलियास, सुभाष बैरागी, पीयूष मुंदड़ा थे।
मीडिया प्रभारी संदीप लढ़ा ने बताया की प्रतिदिन गरबा डांडिया की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। ज़िला महामंत्री अमित सोमानी ने बताया की पाँचवे दिन मिस एंड मिसेज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसने सैंकडो महिलाओं ने भाग लिया। मिस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली में प्रथम हर्षिता काबरा, द्वितीय परिधि जेथलिया, तृतीय शेफाली झँवर, व मिसेज प्रतियोगिता में प्रथम राधा काबरा, द्वितीय वंदना डाड रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को पधारे हुए अतिथियों द्वारा पुरुषकृत किया गया। समिति द्वारा हर दिन युवा वर्ग, महिला वर्ग व युगल डांडिया कार्यक्रम करवाये जा रहे है। दिलीप डाड, अंकित लढ़ा, सिद्धार्थ डाड, गौरव खटोड़, विष्णु आगाल, शुभम् समदानी, राघव काबरा ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया। माताजी के भजन व गुजराती गरबा गाने पर शहर वासी थिरकने से अपने आप को रोक नहीं पाये। निर्णायक दिव्या भाटी, डिम्पल बिरला, ऋतु सोडानी थे। धर्मेंद्र मुंदड़ा, मुकेश सोमानी, कृष्णा समदानी, अभिनंदन काबरा, अभिषेक मुंदड़ा आशा मालू, विपिन ईनानी, गौरव चेचानी सहीत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन प्रवीण लढ़ा ने किया।