हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 12.11.2022 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसके सफल आयोजन हेतु अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) संजीव मागो व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संदीप कौर के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा समस्त तालुका में डोर स्टेप कांउसलिंग के साथ मेगा विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर कांउसलिंग में विभिन्न न्यायालयों से 202 प्रकरणों को रेफर किया गया। जिसमें उपस्थित आये पक्षकारान के मध्य न्यायाधीश ग्राम न्यायालय महेश्वरी बरोड़ व अधिवक्ता मनीष शर्मा तथा सुबोध मोदी द्वारा कांउसलिंग अर्थात समझाईश की गई तथा शिविर में उपस्थित आये हुए पक्षकारान को डोर स्टेप कांउसलिंग व नेशनल लोक अदालत के लाभों से अवगत करवाते हुए जानकारी दी गई। इस प्रकार के डोर स्टेप कांउसलिंग कम मेगा शिविर दिनांक 06.11.2022 व 08.11.2022 को भी जिला मुख्यालय सहित समस्त तालुकाओं पर भी आयोजित किये जावेगें तथा आज  दिनांक 30.10.2022 के जिला मुख्यालय पर आयोजित डोर स्टेप कांउसलिंग कम मेगा शिविर में एवं शिविरों की तैयारियों के दिवसों के दौरान राजस्थान राज्य पथ परिवहन के 225 कार्ड रजिस्ट्रेशन, 315 जाति प्रमाण पत्र,89 जनाधार कार्ड में संशोधन,05 सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत,लगभग 417 ई-श्रम कार्ड,08 विवाह पंजीयन,02 राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन,20 मृत्यु प्रमाण पत्र,98 जन्म प्रमाण पत्र, 01 उज्जवला योजना का लाभ,कृषि विस्तार विभाग द्वारा 12 डिग्गी,04 फार्म पौंड,18 कृषि यंत्र, 12 पाईपलाईन,800 जई चारा मिनी किट स्वीकृत किये गये।उक्त शिविर में लगभग सभी सरकारी विभागों की स्टॉल लगायी जाकर उक्त लाभों का वितरण कर आमजन को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई। शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से स्वंय सहायता समूह द्वारा हस्त द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।