जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
बिहार, यूपी, बंगाल, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, नोर्थ ईस्ट के विभिन्न राज्यों समेत जो क्षेत्रिय पार्टियों का उदय हुआ है वह सब कांग्रेस के द्वारा लिए गए गलत निर्णयों के कारण हुआ है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव नवीन यादव ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा द्वारा आदिवासी नेताओं को हाशिए पर रखने के कारण बीटीपी का उदय हुआ है और उनके दो विधायक भी बन गए है और गुजरात में बीटीपी व आप पार्टी संयुक्त रूप से चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकी है। अब कांग्रेस द्वारा तीनों राज्यसभा के लिए नामित प्रत्याशी राजस्थान के बाहर के है जो कि पूर्व मे कांग्रेस द्वारा लिए गए गलत निर्णयों में शामिल हो गया है। 10 राज्यसभा सीटों में से तीन यूपी के नेताओं राजीव शुक्ला, इमरान प्रताप गडिया, प्रमोद तिवारी है जबकि यूपी में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मात्र दो सीटे मिली है। 

भाजपा हो या कांग्रेस दोनों के नेताओं की चारागाह बन रहा राजस्थान।
भाजपा के तीन सांसद टोंक से सुखवीर जोनपुरिया, सीकर से सांसद, अलवर से सांसद और अब राज्यसभा में कांग्रेस के तीनों बाहर के है। यादव ने कहा कि बीटीपी जो राजनैतिक व सामाजिक लड़ायी लड़ रही है वह सही है। अपने हक के लिए लड़ना प्रदर्शित करता है कि वो जिन्दा कोम है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चाहिए कि आलाकमान को सत्य से अवगत कराये वरना आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता से बाहर हो जाएगी।