जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
कांग्रेस पार्टी की ओर से राज्यसभा के लिए बनाए गए तीनों प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिक ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले तीनों नेता मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इसके बाद परंपरा के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। 
यहां तीनों नेताओं को तिलक लगाया गया, तीनों उम्मीदवारों ने थाली में 500-500 रुपए भी रखे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर तीनों राज्यसभा उम्मीदवारों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट मौजूद रहे। तिलक लगाने के बाद सभी ने राज्यसभा में जीत का विक्ट्री साइन भी दिखाया। इसके बाद सभी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में राजीव गांधी की मूर्ति पर माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से ही तीनों नेता विधानसभा पहुंचे और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू की और नामांकन दाखिल किया।