जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने अपने कार्यकाल के 2 साल पूरे किए हैं। अब वे प्रदेश के कई इलाकों में जाकर पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। ऐसे में अगर उनके समर्थक यह कहना शुरू कर दें कि प्रदेश का मुख्यमंत्री कैसा हो डॉ. सतीश पूनिया जैसा हो। यह नारे निश्चित तौर पर उनके विरोधियों को इस बात के लिए हवा देंगे की सरकार आने से पहले ही अगर मुख्यमंत्री का चेहरा सतीश पूनिया को घोषित कर दिया जाये तो राजनीतिक पर विपरीत प्रभाव डाल सकता है । लेकिन ऐसे में डॉ. पूनिया को सतर्कता बरतनी पड़ेगी नहीं तो कांग्रेस जिस प्रकार से कह रही है कि सरकार आने से पहले ही भाजपा मे 6 मुख्यमंत्री तैयार है। इस बात को भी हवा मिलती है। यह सब बातें पार्टी के हित में नहीं कही जा सकती है ऐसे में डॉ. पूनिया को संभल कर अपने समर्थकों से इस प्रकार के नारे लगाने की प्रक्रिया बंद करवानी चाहिए।