जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ.सतीश पूनिया ने वीडीओ भर्ती का पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। उन्होंने सीएम गहलोत को घेरते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब पेपर लीक होने पर परीक्षा रद्द कर दोषियों को दंडित कर सकते हैं, तो सीएम गहलोत प्रदेश के बेरोजगारों को न्याय क्यों नहीं दे पा रहे हैं। डॉ. पूनिया बुधवार को जयपुर से भरतपुर जाते समय रास्ते में पाटोली गांव में करौली जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित पंचायतों के नए जनप्रतिनिधियों के सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद डॉ. पूनिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार वीक होती है तो पेपर लीक होता है। राज्य सरकार ने प्रदेश के लाखों बेरोजगारों के पेट पर लात मारी है। कभी रीट की परीक्षा में नकल होती है तो कभी जेईएन परीक्षा में नकल सामने आती है। अब वीडीओ परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। इसमें एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव का संदिग्ध होना साफ बताता है कि कांग्रेस नेताओं की मिलीभगत से ही पेपर लीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेपर लीक  प्रदेश के लाखों नौजवानों के साथ खिलवाड़ है। इससे उनके परिवारों की बददुआ कांग्रेस सरकार को लगेगी। डॉ. पूनिया ने कहां कि पेपर लीक मामले में सरकार से सीबीआई जांच कराए जाने की बीजेपी की ओर से कई बार मांग की गई है। सरकार के रेकमेंडेशन पर ही सीबीआई जांच करती है। सरकार के मन में चोर है, इसलिए जांच नहीं करवा रही है। नौजवानों के हक में सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में नकल हुई तो परीक्षा रद्द की गई और दोषियों को कठोर सजा से दंडित किया गया। जब योगी कर सकते हैं तो सीएम गहलोत को भी करना चाहिए।