झालावाड़ हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ के असनावर कस्बे में एक व्यापारी के परिवार पर प्राणघातक हमला हुआ है। इस हमले में व्यापारी की 45 वर्षीय पत्नी आशा देवी, उसका 17 वर्षीय पुत्र नयन व 30 वर्षीय पुत्री दिव्या राठौड़ घायल हो हुए हैं। हमला करने वाले लोग असनावर व्यापार संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल उसके परिवार के हैं। प्रारंभिक रूप से जानकारी मिली है कि असनावर के लोहे के व्यापारी 52 वर्षीय रामचंद्र राठौड़ का अनिल अग्रवाल के साथ किसी प्लाट को लेकर कोई विवाद चल रहा है। इन दिनों रामचंद्र प्लाट पर निर्माण कार्य करवा रहा है। दोपहर के समय अनिल अग्रवाल व उसके परिवार के मनीष, घनश्याम, रामदयाल, चीनू अग्रवाल लाठियों व तलवारों से लैस होकर रामचंद्र के घर पहुंचे और रामचंद्र के परिवार पर हमला बोल दिया। हमले में रामचंद्र की पत्नी आशा देवी का सर फट गया व गंभीर रूप से घायल हो गई, रामचंद्र की पुत्री दिव्या व पुत्र नयन भी घायल हो गए। रामचंद्र का कहना है कि जिस समय हमला हुआ। वह कमरे में खाना खा रहा था। उसको जान से मारने की नियत से ही सभी हमलावर आए थे। लेकिन उसने कमरे की कुंडी अंदर से बंद कर ली। जिसके चलते हुए वह बच गया। रामचंद्र अपनी घायल पत्नी को लेकर असनावर से सीधे झालावाड़ एसपी के निवास पर पहुंचा। पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने वहां तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा घायल आशा देवी को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया है।