जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इससे पहले जनता तक अपनी 7 गारंटी को पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने गारंटी यात्रा की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को दोपहर 12 बजे मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन किए और यहीं से कांग्रेस की गारंटी यात्रा का शुभारंभ किया।

12 दिन में 4400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी यात्रा

कांग्रेस की ये यात्रा 7 संभागों में 12 दिन में 4,400 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेगी। 7 नवंबर को जयपुर से शुरू हुई कांग्रेस की गारंटी यात्रा 8 नवंबर को जोधपुर, 9 नवंबर को उदयपुर, 10 नवंबर को अजमेर, 11 नवंबर को बीकानेर और 14 नवंबर को कोटा होते हुए 15 नवंबर को भरतपुर पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा। यात्रा में करीब 250 कार्यक्रम होंगे, जिनमें 137 कांग्रेस गारंटी संवाद, 10 रोड शो और सार्वजनिक रैलियां शामिल है। पार्टी अपनी 12 दिवसीय यात्रा के दौरान 1,000 कांग्रेस गारंटी शिविर भी आयोजित करेगी।

मोती डूंगरी गणेश मंदिर से शुरू हुई गारंटी यात्रा जयपुर के कई इलाकों में जाएगी और छोटी चौपड़ पर इसका समापन होगा।
मोती डूंगरी गणेश मंदिर से शुरू हुई गारंटी यात्रा जयपुर के कई इलाकों में जाएगी और छोटी चौपड़ पर इसका समापन होगा।

पहले दिन जयपुर में गारंटी यात्रा
सीएम गहलोत ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर से कांग्रेस की गारंटी यात्रा का शुभारंभ किया। यह गारंटी यात्रा मोती डूंगरी से रवाना होकर वैष्णो देवी मंदिर पंचवटी सर्किल, पिंक स्क्वायर मॉल, घाट गेट, सांगानेरी गेट, बड़ी चौपड़ होते हुए छोटी चौपड़ पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन होगा। गारंटी यात्रा के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत के साथ, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, हवामहल से कांग्रेस प्रत्याशी आरआर तिवाड़ी, सांगानेर से प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज, किशनपोल से प्रत्याशी अमीन कागजी और मालवीय नगर से प्रत्याशी अर्चना शर्मा मौजूद रहे।

राजस्थान के लिए कांग्रेस की 7 गारंटी-:

1. गृह लक्ष्मी गारंटी-: परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10,000 रुपए का मानदेय।

2. गौधन गारंटी-: गौवंश पालकों से 2 रुपए प्रति किलो से गोबर की खरीद।

3. फ्री लैपटॉप टैबलेट गारंटी-: सरकारी कॉलेज के पहले साल के विद्यार्थियों को मुफ्त लैपटॉप या टैबलेट।

4. चिरंजीवी आपदा राहत बीमा गारंटी-: प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान से पीड़ित परिवार को 15 लाख तक की फ्री बीमा राहत।

5. ABC अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की गारंटी-: हर विद्यार्थी के लिए अंग्रेजी मीडियम शिक्षा की गारंटी।

6. सिर्फ 500 रुपए में सिलेंडर की गारंटी-: राजस्थान 1.04 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर।

7. ओपीएस गारंटी-: सरकारी कर्मचारियों के लिए OPS (पुरानी पेंशन योजना) कानून लाया जाएगा।