वोटिंग से एक दिन पहले सिविल लाइन से बीजेपी प्रत्याशी गोपाल शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास के खिलाफ निर्वाचन विभाग में शिकायत की हैं। गोपाल शर्मा ने खाचरियावास पर आचार संहिता के उल्लंघन का आऱोप लगाते हुए कहा कि खाचरियावास और उनके समर्थक आपराधिक गिरोह की तरह मतदाताओं को डरा धमका रहे हैं।
उन्होंने पुलिस औऱ प्रशासन से जुड़े अधिकारियों की भी निर्वाचन विभाग से शिकायत की हैं। उन्होंने निर्वाचन विभाग से फर्जी मतदान की आशंका जताते हुए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग की।
पुलिस अधिकारियों पर भी लगाए आऱोप
गोपाल शर्मा ने अपनी शिकायत में एसीपी सोडाला श्याम सुंदर, सदर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह शेखावत को तुरंत चुनाव कार्य से हटाकर बर्खास्त करने की भी मांग की है। शिकायत में कहा है कि निष्पक्ष मतदान के लिए इनको हटाना जरूरी है।
वहीं क्षेत्र में सरकारी कर्मचारी वीरेन्द्र सिंह चौहान पर भी लगातार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए मतदाताओं को भड़काने और डराने का आऱोप लगाया गया हैं। शिकायत में कहा गया है कि यह कृत्य निर्वाचन विभाग के इंतजामों पर भी सवाल खडा करते है।
0 टिप्पणियाँ