श्रीगंगानगर - राकेश मितवा
कांग्रेस के उम्मीदवार अंकुर मगलानी कि आज नामांकन रैली में अनेक दिग्गज नेता पहुंचे। वही जन सैलाब भी उमड आया।इसके साथ ही स्थानीय ई-ब्लॉक में शीतला माता वाटिका के समीप अंकुर मगलानी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया। नामांकन रैली और चुनाव कार्यालय उद्घाटन अवसर पर पूर्व मंत्री राधेश्याम गंगानगर,पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर हीरालाल इंदौरा, पूर्व सांसद इंजीनियर शंकरलाल पन्नू, मौजूदा विधायक राजकुमार गौड़ सहित अनेक नेताओं तथा गणमान्य व्यक्तियों ने अंकुर मगलानी को विजयश्री का आशीर्वाद दिया। इन दिग्गज नेताओं की चुनाव के मौके पर आज एक साथ एक ही मंच पर उपस्थिति से फिर वही कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट दिखाई थी, जैसी वर्षों पहले दिखा करती थी।राजस्थान पंजाबी महासभा की श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिला इकाइयों के अध्यक्ष वीरेंद्र राजपाल और उनकी पूरी टीम भी इस मौके पर उपस्थित रही। श्री राजपाल ने कहा कि समाज को एकजुट होने की इस बार मिसाल पेश करनी होगी। समाज को एकजुट करने के लिए जो भी संभव हो पाएगा वह किया जाएगा।
अरोड़ा पंजाबी महापंचायत कोर कमेटी के अनेक सदस्यों ने भी इस मौके पर उपस्थित होकर अंकुर मगलानी का चुनाव में सभी से सहयोग करने का किया। वक्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में फिर से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार लाने के लिए 25 नवंबर को मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में इवीएम मशीन पर हाथ के चुनाव चिन्ह का बटन दबाएं। शहर के लगभग सभी वार्डों से लोगों के जाते ढोल नगाड़ों की ताल पर और नारेबाजी करते हुए पहुंचे। नेतेवाला, महियांवाली,गणेशगढ़, पठानवाला, चक 4-एम एल,चक 3-ई छोटी, मनफूलसिंहवाला आदि श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र में शामिल ग्राम पंचायतों से भी सरपंच, पूर्व सरपंच, जिला परिषद और पंचायत समिति के डायरेक्टर अपने साथ लोगों को लेकर पहुंचे।सभी ने अंकुर मगलानी को चुनाव में मजबूती प्रदान करने के लिए अपनी-अपनी क्षेत्र से अधिक से अधिक मतदान करवाने का भरोसा दिलाया। मंच पर महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती कमला बिश्नोई, पार्षद ऋतु धवन, हेमा मुंजाल, रजनी आदि कांग्रेस नेत्रियां भी मौजूद रहीं। अंकुर मगलानी की धर्मपत्नी मीनू के नेतृत्व में भी सैकड़ों महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। पुरानी आबादी के लोगों का एक बड़ा जत्था कांग्रेस के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी के नेतृत्व में पहुंचा। ग्राम पंचायत नेतेवाला के पूर्व सरपंच सुरेंद्र पारीक, पूर्व सरपंच अर्जुन राजपाल, पार्षद प्रदीप चौधरी, कमल चराया और गुरमीत गिल आदि ने भी संबोधित किया। श्री पारीक ने कहा कि ब्राह्मण समाज सहित सभी समाजों के लोग अंकुर मगलानी के लिए पूरी तरह से एकजुट है।पूर्व मंत्री हीरालाल इंदौरा और पूर्व मंत्री राधेश्याम ने उपस्थित लोगों से युवा, मेहनती और ऊर्जावान अंकुर मगलानी को इस बार विधानसभा में श्रीगंगानगर का प्रतिनिधित्व करने का मौका देने की बात कही। उन्होंने कहा कि श्री मगलानी लोगों को निराश नहीं करेंगे। विधायक राजकुमार गौड़ ने बीते 5 वर्षों के दौरान श्रीगंगानगर और आसपास के गांव में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने सरकारी मेडिक, कॉलेज, कृषि महाविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज, गौतम बुद्धनगर, लव कुश वाटिका, पुरानी आबादी में सरकारी आयुर्वेद औषधालय और पूरे विधानसभा क्षेत्र में 250 करोड़ की लागत से सड़कों तथा अन्य विकास कार्य का जिक्र करते कहा का कांग्रेस सरकार ही इतना विकास करवा सकती है। विकास की इस यात्रा को आगे भी जारी रखने के लिए प्रदेश में अशोक गहलोत सरकार को फिर से  सत्ता में लाने और अंकुर मिगलानी को जिताने की अपील की। मंच संचालन कांग्रेस के जिला महासचिव नरेश सेतिया ने किया समाचार भेजे  जाने तक अंकुर मिगलानी की नामांकन रैली जिला कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हो चुकी। रेली  में हजारों लोग शामिल रहे इनमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भी शिरकत की।