भरतपुर/धौलपुर/सीकर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राजस्थान में शनिवार को वोटिंग के दौरान भरतपुर, धौलपुर और सीकर जिले में हवाई फायरिंग, झड़प और पत्थरबाजी जैसी घटनाएं सामने आई। इन घटनाओं के बाद मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। भरतपुर में तो पोलिंग बूथ को छोड़ कर्मचारी वहां से भाग गए। जब​कि धौलपुर में फ्लाइंग स्क्वॉड के मजिस्ट्रेट और ड्राइवर के साथ मारपीट की गई। वहीं सीकर जिले के फतेहपुर में दो गुटों में टकराव इतना बढ़ गया कि आमने-सामने पत्थरबाजी होने लगी। मामला इतना बढ़ गया कि लोगों ने घरों की छतों से पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिसके बाद पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इस घटना कोतवाली थाने के तीन कॉन्स्टेबल घायल हो गए।

पुलिस ने की हवाई फायरिंग, वोटिंग को लेकर हुआ विवाद
सीकर जिले के फतेहपुर में दो गुटों पर टकराव हो गया। जिसमें एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी हुई। इस दौरान क्षेत्र में करीब एक घंटे तक अफरा तफरी का माहौल रहा। घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने जैसे तैसे भीड़ को नियंत्रित किया। इस दौरान पत्थर फेंकने वाले लोग मौके से भाग छूटे। फिलाहल मौके पर शांति है और पुलिस-पैरा मिलिट्री के जवान मौके पर तैनात है।
डीप्टी रामप्रताप ने बताया कि घटना 3 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के बोचीवाल भवन इलाके की है। जहां वोटिंग को लेकर दो गुटों में कहासुनी हो गई और आपस में ​भिड़ गए। इस बीच पत्थरबाजी शुरू हुई तो फतेहपुर कोतवाली थाना पुलिस के साथ सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवान सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान सुरक्षाबलों ने मौके पर पत्थरबाजी कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ा और घरों में छिपे पत्थरबाजों को पकड़कर बाहर निकाला। इस दौरान पत्थरबाजी को रोकने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी।

3 कॉन्स्टेबल घायल, 7 लोगों को किया डिटेन

एसपी पारिस देशमुख ने कहा-किसी भी तरह का मतदान बाधित नहीं हुआ है। स्थिति नियंत्रण में हैं। करीब 6 से 7 लोगों को डिटेन किया गया है। मतदान को लेकर आपस में मनमुटाव की बात सामने आ रही है। आगे की जांच की जा रही है। डीप्टी ने बताया कि इस घटना के दौरान कॉन्स्टेबल राकेश कुमार समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना के दौरान अधकिारी मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया।

घटना में एक कॉन्स्टेबल समेत तीन घायल हो गए।
घटना में एक कॉन्स्टेबल समेत तीन घायल हो गए।
सांवलेर गांव में इस झड़प के बाद करीब 45 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा।
सांवलेर गांव में इस झड़प के बाद करीब 45 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा।

भरतपुर जिले में बवाल, पुलिस ने बरसाईं लाठियां
भरतपुर में शनिवार को मतदान के दौरान दो अलग-अलग विधानसभा में बवाल हो गया। जिले की कामां विधानसभा के सांवलेर गांव में दोपहर करीब 3 बजे पुलिस और जाहिदा खान के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। जाहिदा खान के बेटे प्रधान साजिद प्रधान सांवलेर गांव के माध्यमिक विद्यालय गांव में बने पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे, जहां BSF के जवानों ने उन्हें रोक दिया। इसी बात को लेकर विवाद हो गया और बीएसएफ जवान को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इस पर वहां तैनात अन्य सुरक्षाकर्मियों ने साजिद खान के समर्थकों पर लाठियां बरसा दी,जिसके साजिद खान के समर्थक वहां से भाग निकले। पुलिस ने साजिद खान के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। सूचना पर एसपी मृदुल कच्छावा मौके पर पहुंचे। फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई है। इस दौरान करीब 45 मिनट तक मतदान बंद रहा।

सुकेती गांव में बवाल के बाद वहां मौजूद लोग पत्थरबाजी करने लगे और आमने-सामने हो गए।
सुकेती गांव में बवाल के बाद वहां मौजूद लोग पत्थरबाजी करने लगे और आमने-सामने हो गए।

इसी तरह नगर विधानसभा के सुकेती गांव में शाम 4 बजे राजकीय प्राथमिक विद्यालय में जोरदार हंगामा हो गया। यहां बूथ के अंदर लतीफ नाम का वोटर जबरन घुसं गया। जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान कांग्रेस के तीन कार्यकर्ता घायल हो गए। इस झड़प के बीच लतीफ बूथ में घुस गया और वीवीपेट मशीन को नीचे गिरा​ दिया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। इस बीच दोनों गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई और कुल पांच लोग घायल हो गए। हंगामे की वजह से करीब 30 मिनट तक मतदान बंद रहा।

घटना बाद सांवेलर गांव में पुलिस अधिकारी मतदान केंद्र पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।
घटना बाद सांवेलर गांव में पुलिस अधिकारी मतदान केंद्र पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।
फुले का पुरा में पथराव में एक महिला घायल हो गई। सूचना पर एडिशनल एसपी देवेंद्र सिंह राजावत सीआरपीएफ की टीम गांव पहुंची है। जहां पर उच्च प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ को फिर से चालू कराया गया है। करीबन आधा घंटे यहां मतदान बंद रहा।
फुले का पुरा में पथराव में एक महिला घायल हो गई। सूचना पर एडिशनल एसपी देवेंद्र सिंह राजावत सीआरपीएफ की टीम गांव पहुंची है। जहां पर उच्च प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ को फिर से चालू कराया गया है। करीबन आधा घंटे यहां मतदान बंद रहा।

बाड़ी पहुंचे धौलपुर कलेक्टर
वहीं धौलपुर जिले के बाड़ी के फुले का पुरा गांव में मतदान के दौरान बूथ पर कब्जे के प्रयास का मामला सामने आया है। ऐसे में पथराव और झगड़े की घटना से गांव में तनाव हो गया। हालांकि कलेक्टर ने कैप्चरिंग जैसी घटना से इनकार किया है। कलेक्टर अनिल अग्रवाल ने बताया कि कोई महिला मतदाता असहाय स्थिति में थी। जो अपने साथ बेटे और किसी अन्य को लेकर जा रही थी। बेटे को पार्टी के अनुमति दे दी। मगर साथी को पार्टी ने अनुमति नहीं दी। इस दौरान पोलिंग एजेंट और साथ में आए व्यक्ति में विवाद हो गया। फायरिंग जैसी घटना नहीं है। हालांकि पत्थरबाजी हुई है। मतदान केंद्र पूरी तरह से सेफ है।

फ्लाइंग स्क्वॉड की गाड़ी पथराव में क्षतिग्रस्त हो गई।
फ्लाइंग स्क्वॉड की गाड़ी पथराव में क्षतिग्रस्त हो गई।

वहीं फ्लाइंग स्क्वॉड के मजिस्ट्रेट हरिओम सिकरवार ने बताया कि बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के खुले का पूरा गांव में बूथ कैप्चरिंग की सूचना पर मौके के लिए रवाना हुआ,लेकिन लोगों ने गांव से पहले ही रोक लिया। मेरी गाड़ी में तोड़ फोड़ की और ड्राइवर से मारपीट की। कैमरामैन का कैमरा और फोन छीनकर ले गए। इसके बाद गांव के दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग और पत्थरबाजी हुई। घटना में मेरे ड्राइवर सहित दो से तीन लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है।

पुलिस ने कुछ युवकों को डिटेन किया है।

पुलिस ने कुछ युवकों को डिटेन किया है।