भरतपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की पहली लिस्ट कभी भी जारी हो सकती है। अभी नाम तय नहीं हुए है लेकिन इससे पहले मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने ग्रामीणों के साथ पूजा अर्चना की। इस दौरान कुम्हेर के सिनसिनी गांव के स्थानीय लोग भी मौजूद थे।
पूजा अर्चना करने के बाद विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि इस बार मेरा चुनाव लड़ने का मन नहीं था, लेकिन सीएम ने आपको चुनाव लड़ना पड़ेग, यह विकास का चुनाव है।
इस दौरान मंत्री विश्वेंद्र सिंह बोले- यह चुनाव जनता और विकास का चुनाव है। विकास के लिए जो मैंने वित्तीय स्वीकृति निकलवाईं हैं और उन्हें पूरा करने के लिए मैं चुनाव लड़ रहा हूं। मेरे मन में नहीं थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको चुनाव लड़ना पड़ेगा।
0 टिप्पणियाँ