उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राजस्थान के सहकारिता मंत्री और निम्बाहेड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना के उदयपुर में ऑफिस चेतक इंटरप्राइजेज पर मुंबई से आई इनकम टैक्स विभाग की 6 टीमों ने शनिवार को रेड डाली है। यहां नेशनल हाईवे से जुड़े कामकाज होते हैं। विभाग की टीम ने दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। शनिवार शाम 4:30 बजे इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने यहां एंट्री की तो आंजना का स्टाफ चौंक गया।

शहर के सुखाड़िया सर्किल के पास न्यू फतहपुरा स्थित आंजना के ऑफिस में करीब छह गाड़ियों में टीमें यहां पहुंचीं। टीम के साथ पुलिस भी थी। रेड के दौरान आंजना निम्बाहेड़ा में प्रचार कर रहे थे।

सुखाड़िया सर्किल के पास न्यू फतहपुरा स्थित आंजना का ऑफिस चेतक एंटरप्राइजेज, जहां रेड चल रही है।
सुखाड़िया सर्किल के पास न्यू फतहपुरा स्थित आंजना का ऑफिस चेतक एंटरप्राइजेज, जहां रेड चल रही है।

इस फर्म के जरिए होते हैं नेशनल हाईवे के काम
इनकम टैक्स विभाग की टीम ने ऑफिस में पहुंचते ही स्टाफ से पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद यहां मौजूद स्टाफ से ऑफिस से संबंधित डॉक्युमेंट्स मांगे गए। टीम एक-एक फाइल को खंगाल रही है।

ऑफिस के अंदर टीम जांच करती हुई।
ऑफिस के अंदर टीम जांच करती हुई।

इधर, जैसे ही मीडिया के लोग आंजना के ऑफिस के बाहर पहुंचे तो IT विभाग की टीम ने अंदर से ऑफिस की लाइट बंद कर दी और ऑफिस के चैनल गेट को अंदर से लॉक कर दिया। बता दें कि इस फर्म के जरिए नेशनल हाईवे से जुड़े काम होते हैं।शाम साढ़े सात बजे 3 टीमें वापस रवाना हो गई।