राजसमंद ब्यूरो रिपोर्ट। 

मेवाड़ के पैरव राजघराने के विश्वराज सिंह भाजपा उम्मीदवार घोषित होने के बाद पहली बार नाथद्वारा आए तो उनका भव्य स्वागत किया गया।  स्वागत सत्कार का सिलसिला नेगडिया टोल नाके से ही शुरू हो गया।  उल्लेखनीय है कि विश्वराज सिंह का मुकाबला कांग्रेस के डिग्गाक और वर्तमान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी से है। 

विश्वराज सिंह नाथद्वारा पहुँचाने के बाद सबसे पहले न्यू कॉटेज पर अपनी कार से उतरे और स्वागत के बाद गाँधी मार्ग से पैदल यात्रा करते हुए मोती महल चौक होते हुए श्रीनाथ जी के मंडी पहुंचे। यहाँ उन्होने राजभोग खांकि के दर्शन किए तथा मंदिर व्यवस्थापकों द्वारा उनका पारंपरिक रजाई फेंटा से स्वागत किया गया। इसके बाद उन्हौने मंदिर प्रांगण के व्यापारियों से मुलाकात की। इस दौरान कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ और राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पोर्रे समय मौजूद रहे।  यह एक आरसे के बाद है कि मेवाड़ के पूर्व राज परिवार ने अपने आस्था के केंद्र नाथद्वारा से चुनाव में उतरने का मानस बनाया है इसीलिए यह देखना होगा कि विश्वराज सिंह कांग्रेस के वरिठ नेता सीपी जोशी की राह कितनी मुश्किल बनाते हैं