सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा 

तीन माह के लंबे अंतराल के बाद आज रणथंभौर नेशनल पार्क को पर्यटकों के भ्रमण के लिए एक बार फिर से खोल दिए गए हैं। आज से नए पर्यटन सत्र का रणथंभौर में विधिवत रूप से शुभारंभ हुवा । नए पर्यटन सत्र के शुभारंभ के साथ ही रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर 1 से 5 में पर्यटक भ्रमण शुरू कर दिया गया है । बड़ी तादाद में पर्यटक आज रणथंभौर नेशनल पार्क की प्रथम पारी में भ्रमण पर वन विभाग द्वारा भेजे गए हैं । आज से जोन नंबर 1 से 5 में दोनों ही पारियों मे पर्यटकों के द्वारा भ्रमण की शुरुआत कर दी गई है। नए पर्यटन सत्र के शुभारंभ व पार्क की ओपनिंग के अवसर पर गणेश धाम के मुख्य द्वार पर खूबसूरत रंगोली बनाई गई और देशी विदेशी पर्यटकों का माला पहनाकर तथा तिलक लगाकर स्वागत सत्कार किया गया । इस अवसर पर रणथंभौर नेशनल पार्क के उपवन संरक्षक मोहित गुप्ता पर्यटन व्यवसायी गाइड व होटल व्यवसायी मौजूद रहे।