जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
11 से 15 अक्टूबर को बेंगलुरु में आयोजित की जा रही ओपन नेशनल सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में राजस्थान के नौनिहाल ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। जयपुर के रहने वाले अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी यमनदीप शर्मा ने ओपन नेशनल सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में डिकेथलाॅन स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास बना दिया। उल्लेख्न्नीय है कि यमनदीप शर्मा डिकेथलाॅन के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।
इसी के साथ उन्होने अपना सीनियर नेशनल चैंपियन बनने एक ओर गोल्ड मेडल जीतने की हैट - ट्रिक भी बनाई। इससे पूर्व भी काफी संख्या मेडल प्राप्त कर चुके हैं। यमनदीप शर्मा ने पिछले दो सालों से लगातर सीनियर नेशनल का गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। यमनदीप अपने पिता कोच रामफल शर्मा के सानिध्य में ही जयपुर ट्रेनिंग करते हैं और खुद यमनदीप खुद रेलवे में कार्यरत है। परिजनों के साथ जयपुर के खेल प्रेमी यमनदीप के लौटने पर उनके जबरदस्त स्वागत के बैचैन हो रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ