सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा 

सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के बजरिया में अंबेडकर सर्किल से सब्जी मंडी तक बनाये जा रहे सीसी रोड का आज प्रधान डाकघर कार्मिकों द्वारा विरोध किया गया । सीसी रोड के निर्माण को देख प्रधान डाकघर के कार्मिक सड़क पर आ गए और सीसी रोड निर्माण का विरोध करते हुवे निर्माण कार्य बंद करने की मांग करने लगे । डाकघर कार्मिकों का विरोध देख नगर परिषद के एईएन एंव जेईएन मौके पर पहुँचे । तो डाकघर कार्मिकों ने उन्हें घर लिया और सड़क खोदकर ही सीसी रोड का निर्माण कराने की मांग की ,विरोध बढ़ता देख नगर परिषद के एईएन व जेईएन बिना कोई जवाब दिए मौके से वापस चले गए और मीडिया के सवालों का भी कोई जवाब नही दिया । डाकघर कार्मिकों का कहना है कि अंबेडकर सर्किल से सब्जी मंडी वाले मार्ग पर पहले ही सीसी रोड बना हुवा और सीसी रोड भी ना तो टूटा हुवा है और ना ही छतिग्रस्त है । बावजूद इसके नगर परिषद द्वारा सीसी रोड पर ही फिर से सीसी रोड बनाया जा रहा है । कार्मिकों का कहना है कि नगर परिषद को सड़क ही बनानी है तो पहले पुराने सीसी रोड को खुदाई करवाकर हटाते ओर फिर नियमानुसार नई सड़क का निर्माण करवाया जाता । उनका कहना है कि पहले ही प्रधान डाक घर मे बारिश के दौरान पानी भर जाता है , ऐसे में सड़क पर सड़क बनाई गई तो डाकघर में बारिश के दौरान और भी अधिक पानी भर जायेगा और कार्मिकों को खासा परेशानी होगी । डाकघर कार्मिकों ने सड़क खोदकर ही सड़क निर्माण करवाने की मांग की है ।