श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा
आदर्श जाट महासभा श्रीगंगानगर के जिलाध्यक्ष श्रीचंद चौधरी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखकर जिले की जाट बाहुल्य विधानसभाओं सूरतगढ़ और सादुलशहर से जाट समाज के व्यक्ति को टिकट देने की मांग रखी है। पत्र में आदर्श जाट महासभा श्रीगंगानगर के जिलाध्यक्ष श्रीचंद चौधरी ने लिखा है कि श्रीगंगानगर जिले की छः विधानसभाओं में से सूरतगढ़ और सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र जाट बाहुल्य क्षेत्र है, इनमें से सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा हमेशा गैर जाट व्यक्ति को उम्मीदवार बनाती है, जिसके परिणाम भी भाजपा के पक्ष में नहीं आते है। श्रीचंद चौधरी ने लिखा है कि सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई चुनावों से जाट विधायक चुने जाते रहे है, जिनमें लगातार पिछले दो विधानसभा चुनावों में भाजपा के विधायक चुने गये है। इन विधानसभा क्षेत्रों में जाट समाज की अनदेखी का असर पूरे जिले की विधानसभाओं के परिणामों पर पड़ता है क्योंकि जिले की सभी 6 विधानसभाओं में जाट समाज के वोटरों की संख्या विधानसभा के चुनावों को प्रभावित करने की स्थिति में है। चौधरी ने पत्र में लिखा है कि आदर्श जाट महासभा का जिलाध्यक्ष होने के नाते मैं आपसे मांग करता हूं कि सादुलशहर और सूरतगढ़ विधानसभा से इस बार हर परिस्थिति में भाजपा जाट समुदाय के व्यक्ति को टिकट दे। उन्होंने कहा है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो इन विधानसभा क्षेत्रों में जाट समाज की नाराजगी का सामना भाजपा को भुगतना पड़ सकता है। श्रीचंद चौधरी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ ही पत्र की कोपी  जे.पी. नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा,  सी.पी. जोशी, प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा, राजस्थान , राजेन्द्र सिंह राठौड़, नेता प्रतिपक्ष, राजस्थान विधानसभा व डॉ. सतीश पूनिया, उपनेता प्रतिपक्ष, राजस्थान विधानसभा को भी प्रेषित की है। श्रीचंद चौधरी ने आशा जताई है कि भाजपा अवश्य जाट समुदाय की भावनाओं की कद्र करेगी और सादुलशहर और सूरतगढ़ दोनों विधानसभाओं से जाट समाज के व्यक्तियों को उम्मीदवार बनायेगी।