जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में बीजेपी के 'आपणो राजस्थान, सुझाव आपका संकल्प हमारा' अभियान की लॉन्चिंग हुई। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कैंपेन की शुरुआत की। कार्यक्रम में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया समेत कई नेता शामिल हुए।

नड्डा ने कार्यकर्ताओं को कहा- आपके सुझाव से राजस्थान मजबूत होगा। यह संकल्प पत्र एक दस्तावेज ही नहीं है। यह हमारा लक्ष्य है, जिसे हमें पूरा करना है। कांग्रेस ने लंबे समय तक राज किया। कांग्रेस की संस्कृति थी कि इनके नेता जंगल में चूना लगाकर जनता को बताते थे कि यहां से सड़क निकलेगी। भोली भाली जनता उसे मान भी लेती थी। चुनाव हो जाते थे और जनता को चूना लग जाता था।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा- पीएम नरेंद्र मोदी ने उस संस्कृति को बदला। उन्होंने रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति शुरू की। जो कहा है वो करेंगे और उसे बताएंगे। अब तो यह हो गया है कि जो कहा है, उसे करेंगे और जो नहीं कहा उसे भी पूरा करेंगे। हमने कहा- धारा 370 हटाएंगे। उसे हटा दिया। हमने कहा- मंदिर वहीं बनाएंगे। हमारे विरोधी कहते थे, तिथि कब बताएंगे। अब हम कहते हैं जनवरी में आपको बुलाएंगे।

नड्‌डा ने मिशन-2030 पर चुटकी लेते हुए कहा- मैं यहां आया तो देखा जगह-जगह मिशन-2030 के पोस्टर लगे हैं। गहलोत साहब 2030 से पहले 2023 आता है। गिनती भूल गए क्या? गहलोत साहब गुलाटी खा जाओगे।

एक, दो, तीन...दस तक गिनती बोलने वाले तो अब यहां आएंगे नहीं
5 साल तो इन्होंने सचिन कहां जाता है, इसमें निकाल दिए। विधायक उनके साथ रहे, इसलिए उन्होंने विधायकों को खुली छूट दी और खूब लूट मचाई। इन्होंने जो वादे किए,उनका हाल तो आपको पता है। एक, दो, तीन...दस तक गिनती बोलने वाले तो अब यहां आएंगे नहीं। उनकी बहन भी यहां नहीं आती है। वे महिला उत्पीड़न में कई प्रदेशों में जाती हैं, लेकिन राजस्थान में रणथंभौर में आती है।

वादा करना आसान, उसे धरातल पर उतारना मुश्किल
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा- वादा करना बहुत आसान होता है, लेकिन उसे धरातल पर उतारना आसान नहीं होता है। ये जो वादे (रेवड़ियां मैं कहना नहीं चाहती) कांग्रेस दे रही है। इसमें यह देखना भी होगा कि इसे कैसे पूरा करेंगे। प्रदेश का पूरा खजाना खाली हो गया। अगर यह वापस आ भी गए तो इनके लिए भी मुसीबत हो जाएगी। ये OPS , चिरंजीवी आगे पूरी भी होगी या नहीं मैं नहीं कह सकती हूं, लेकिन भाजपा ऐसे ही कोई वादा नहीं करती है। जो वादा करती है, उसे पूरा करती हैं।

वसुंधरा ने कहा- कांग्रेस ने संपूर्ण कर्जा माफ करने का वादा किया था, लेकिन हम जानते थे कि संपूर्ण कर्जा माफ हो ही नहीं सकता है। कॉमर्शियल बैंकों का कर्जा माफ हो ही नहीं सकता। आज देख लो कर्जा माफ हुआ क्या? राजे ने कहा- जब हमारी सरकार थी, तब हमने घोषणा पत्र में जो भी घोषणाएं की, उसे पूरा किया। मुझे कांग्रेसी कहते थे कि आप इसमें क्यों फंसते हो, राजनीति सच बोलकर नहीं होती है, लेकिन हमने कहा कि जो वादा किया उसे पूरा करेंगे। हमने पूरी बिजली देने का वादा किया था। हमने 22 घंटे बिजली दी।

प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा- मुख्यमंत्री गहलोत 2030 के लिए सुझाव मांग रहे हैं। प्रदेश की जनता ने एक ही सुझाव दिया है गहलोतजी आप घर बैठ जाओ, राजस्थान मोदी और नड्डा जी के हवाले कर दो।

मिस्ड कॉल, वॉट्सऐप और ऑनलाइन भी दे सकेंगे सुझाव
बीजेपी की प्रदेश संकल्प-पत्र समिति के संयोजक और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी के घोषणा-पत्र को तैयार करने का काम चल रहा है। इस घोषणा-पत्र को बीजेपी ने संकल्प-पत्र का नाम दिया है। घोषणा-पत्र में बीजेपी जनता के सुझाव भी शामिल करेगी।

'सुझाव आपका संकल्प हमारा' अभियान के तहत 51 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह सभी रथ प्रदेश की 200 विधानसभाओं में जाकर जनता के सुझाव एकत्रित करने का काम करेंगे। इसके अलावा करीब 8 हजार आकांक्षा पेटियां अलग-अलग माध्यम से प्रदेशभर में भेजी जाएगी। प्रदेश के सभी जिलों और संभाग मुख्यालय पर LED रथ खड़े किए जाएंगे। इस अभियान के तहत हम करीब डेढ़ करोड़ लोगों तक पहुंचेंगे। 4 से 20 अक्टूबर तक यह अभियान चलेगा।

इसके अलावा अभियान को लेकर मिस्ड कॉल नम्बर, वॉट्सऐप नंबर और वेबसाइट भी लॉन्च किए गए। इसके जरिए भी आमजन अपने सुझाव दे सकता हैं। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि हम संकल्प पत्र में हर वर्ग के सुझाव शामिल करें।

परिवर्तन यात्रा के बाद बीजेपी का दूसरा बड़ा इवेंट
बीजेपी विधानसभा चुनावों को लेकर लगातार अपने नेता और कार्यकर्ताओं को सक्रिय किए हुए हैं। सितंबर महीने में बीजेपी ने जहां प्रदेश की चारों दिशाओं से परिवर्तन यात्राएं निकालकर अपने पक्ष में माहौल तैयार करने का काम किया।

वहीं अब बीजेपी "आपणो राजस्थान, सुझाव आपका संकल्प हमारा" अभियान के तहत एक बड़ा कैम्पेन खड़ा करने की कोशिश में है। बीजेपी चुनाव तक हर तरह से आमजन को पार्टी से जोड़े रखना चाहती है। यही वजह है कि इस अभियान की भव्य लॉन्चिंग की गई है।