भरतपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

भरतपुर के कामां विधानसभा की कांग्रेस रैली का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें लोगों को पैसे देने की बात की जा रही है। दो दिन पहले मंत्री जाहिदा खान ने एक जनसंपर्क रैली निकाली थी। यह वीडियो उस रैली का बताया जा रहा है। लोगों के पास कांग्रेस पार्टी के झंडे भी दिखाई दे रहे हैं।

राजकाज वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। वीडियो में कुर्सी पर बैठे दो कार्यकर्ता डायरी में पैसे का हिसाब किताब करते दिख रहे हैं। एक कार्यकर्ता कहता है- अब आदमियों की कदर तो होगी 5-5 सौ रुपए में जा रहे हैं। कुर्सी पर बैठा व्यक्ति पास खड़े दूसरे व्यक्ति को 500 रुपए निकालकर देता है और वह व्यक्ति पैसे रखकर वहां से चला जाता है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो दिन पुराना है। जब मंत्री जाहिदा खान ने जनसंपर्क रैली निकाली थी। रैली से पहले यह वीडियो बनाया गया। टिकट का दावा करने वाले उम्मीदवार अपने-अपने विधानसभा इलाकों में रैलियां निकाल रहे हैं।