हनुमानगढ - विश्वास कुमार
देश भर सहित हनुमानगढ़ मे जन्माष्टमी की धूमधाम से मनाई गई और मंदिरों,कालोनीयों और सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रमों के आयोजन हुए और मंदिरों मे श्रद्धांलुओं को भीड़ रही।
हनुमानगढ़ टाउन स्थित सनसिटी एंकलेव (रिचवुड विला)कॉलोनी,दुर्गा मंदिर और हनुमानगढ़ जक्शन के वार्ड नंबर 48 के पंचमुखी बाला जी धाम मंदिर में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाई गई I इस अवसर पर छोटे छोटे बच्चों ने राधा और कृष्ण का रूप धारण किया और बच्चों ने दही हांडी को तोड़ कर माखन का भोग लगायाकार्यक्रम की आयोजक अनुराधा शर्मा ने बताया कि बच्चों ने हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की..नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की धुन पर जहां बच्चो ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया वहीं महिला मंडल ने भजन कीर्तन कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इसके पश्चात रात 12 बजे माखन मिश्री व मेथी का भोग लगाकर सभी को प्रसाद वितरित किया गया Iइस अवसर पर अन्नु ,सीमा, शिवानी, रितु,संगीता,साक्षी, ममता, किरण, रेणु ,सुलोचना देवी, सुरेंद्र शर्मा विजय मेहता,सुनील धूड़िया, आनंद अरोड़ा, अनिल बिश्नोई ,संजीव फोगावट ,विकास शर्मा, संजीव बिश्नोई, प्रमोद सहारण,विजेंद्र शर्मा, सुधीर बिश्नोई,शशिकांत छाबड़ा, अमित कुमार आदि कोलोनीवासी उपस्थित थे।जंक्शन वार्ड 48 स्थित पंचमुखी बालाजी धाम में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई वार्ड के बच्चों द्वारा राधा कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की गई और केक काटकर भगवान श्री कृष्ण का जन्म महोत्सव मनाया गया श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया समिति के सदस्य प्रकाश जैन, दुलीचंद जयानी, मोहनलाल निरनार्निया, छगन बाला सरिया ,अशोक अग्रवाल, प्रदीप यादव आदि ने बच्चों को उपहार भेंट किये आयोजन समिति ने बताया कि समिति द्वारा समय-समय पर धार्मिक कार्यक्रम करवाती रहती है आगे भी इस तरह के कार्यक्रम समिति द्वारा किए जाएंगे इस मौके पर साक्षी मिश्रा, मोनिका, रक्षित मिश्रा, कविस मिश्रा, ऋषभ मिश्रा, मानी,गुड़ु,आस्था, पीहू, आदि मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ