श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा

गांव 5 जी सहारणावाली ग्राम पंचायत में सडक़, पशु सब सेंटर व वाटरवक्र्स का शिलान्यास- लोकार्पण विधायक राजकुमार गौड़ ने किया। ग्राम पंचायत में विधायक गौड़ ने  2 करोड़ 9 लाख रूपए के विकास कार्यों का शुभारंभ किया । ग्राम पंचायत सरांच प्रतिनिथि बलराज सिंह ने बताया कि 5 जी सहारणांवाली ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत 72 लाख रूप्ए की लागत से 7 ए ढिंगावाली रोड का लोकार्पण विधायक गौड़ एवं गांव के गणमान्य नागरिकों ने किया। इसी तरह पंचायत के अंतर्गत 20 लाख रूपए की लागत से 5 जी सहारणावाली में पशु सब सेंटर निर्माण कार्य का भी शिलान्यास हुआ है। इस पशु सब सेंटर के बनने से गांव के पशुपालकों को फायदा होगा एवं पशुधन विभिन्न बीमारियों से बचा रहेगा। इसी तरह पंचायत के अंतर्गत 90 लाख रूपए की लागत से वाटरवक्र्स का लोकार्पण भी विधायक ने किया। इसके अलावा 27 लाख रूपए की लागत से अन्य तीन निर्माण कार्यों का शिलान्यास- लोकार्पण विधायक राजकुमार गौड़ ने किया। इन अन्य कार्यों में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 9 ए छोटी में दो कमरे मय बरामदा निर्माण, चक 9 ए में इंटरलोकिंग चौक निर्माण ज्ञानजी के घर के सामने तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चक 9 जी प्रथम में एक कमरा मय बरामदा निर्माण कार्य शामिल है। इस कार्यक्रम में विधायक गौड़ ने कहा कि किसी भी गांव के विकास के लिए अच्छी शिक्षा, पीने के लिए शुद्धजल, अच्छी सडक़ व अच्छी चिकित्सा सुविधा होना जरूरी है। इस बात को ही ध्यान में रखते हुए गांव में सडक़ व इंटरलोकिंग के साथ- साथ स्कूलों में पर्याप्त सुविधा, पशु सब सेंटर व वाटरवक्र्स का निर्माण करवाया है। इन सुविधाओं के बढऩे से गांव हर क्षेत्र में प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। इस मौके पर ग्रामवासियों ने विधायक गौड़ का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर सुरेंद्र पारीक, सरपंच गुरपीत कौर, बलराज सिंह, मंगत गेरा, लालचंद, राजपाल कांटिया, तेज प्रताप, सुभष सहारन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।