हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार 
जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 2023 का आयोजन हनुमानगढ स्थित रॉयल पैराडाइज में शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम में जिले के राजकीय विद्यालयो में सहयोग करने वाले 35 भामाशाहों एवं 11 प्रेरकों को सम्मानित किया गया। अतिथियों ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति की गई ।
एडीईओ श्रीमती सुनीता खुंगर ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री हंसराज जाजेवाल, एसीईओ श्री सुनील छाबड़ा, सीबीईओ श्रीमती सीमा भल्ला, श्री शिवरत्न वर्मा, एपीसी श्री पुरूषोत्तम शर्मा, श्री जगजीतसिंह, एसीबीईओ श्री रजनीश गोदारा, प्रधानाचार्य श्री रोहिताश चुघ व श्री अश्वनी शर्मा ने भामाशाहों व प्रेरकों का तिलक लगाकर अभिनन्दन किया एवं उन्हे शॉल ओढ़ाकर, साफा पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । भामाशाहों को शिक्षा श्री सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान प्राप्त करने वाले भामाशाहों ने जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में एक लाख से 30 लाख तक की राशि का सहयोग प्रदान किया था। जबकि प्रेरकों द्वारा पांच लाख से 50 लाख तक की राशि हेतु भामाशाहों को प्रेरित कर सहयोग प्राप्त किया गया। कार्यक्रम में कॉन्सेप्ट क्लासेज के ललित भटेजा आईसीआईसीआई मैनेजर मधुसूदन शर्मा, मनोज भद्रा, खैरातीलाल मैदान, व मोहित गुलाटी ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
सम्मानित होने वाले भामाशाहों में भादरा से बनवारी लाल चौपड़ा, भंवर लाल देवर्थ, विनोद कुमार, हनमानगढ से गुरतेज सिंह, मदन लाल शर्मा, रावतसर से दर्शन देवी, दिलावर सिंह, दिनेश कुमार सोमानी, मनोज कुमार, हनुमान प्रसाद सुथार, अर्जन लाल, पवन कुमार, सुरेन्द्र कुमार सोमानी, विनोद राहड़, राजेश कुमार सोमानी, ठाकर दास, टिब्बी से सुमित्रा कुमारी, नोहर से रामजी लाल, पेमा राम नोजल, गजेन्द्र सिंह, घड़सीराम, मुकेश कुमार, कमला, सुमन लता सहु, संगरिया से विनोद कुमार, विशाल सूद, अमर सिंह, गुरमीत सिंह, मनीष सारस्वत, ओमप्रकाश गोदारा, राजेन्द्र प्रसाद, राजेश, साहब राम, संदीप पोटलिया, सुभाष गोदारा शामिल थे।
प्रेरक के रूप में संगरिया से अमर सिंह, देवी लाल, गुरमीत सिंह, ओमप्रकाश, रावतसर से मनोज कुमार दईया, सत्यदेव राठौड़, हनुमानगढ से सतवीर सिंह घोड़ेला, नोहर से जसवंत सिंह, कृष्ण कुमार दानिया, इन्द्राज गोदारा, श्यो कुमार इत्यादि का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री पुरूषोत्तम शर्मा, सरिता राघव ने किया।