करौली ब्यूरो रिपोर्ट।  

विधायक पृथ्वीराज मीना द्वारा गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के टोडाभीम उपखंड एवं नादौती उपखंड में विधायक द्वारा करवाए गए साढ़े तीन करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जा रहा है।

इन सड़कों का किया जा रहा है लोकार्पण

प्रवक्ता गोविंददेव मीना ने बताया कि आज विधायक पृथ्वीराज मीना के द्वारा टोडाभीम से चलकर मिसिंग लिंक सड़क मेगा हाईवे से मकठोट, चौड़ीकरण एवं नवीनीकरण सादपुरा मुख्य दरवाजा से सादपुरा मन्दिर तक सडक, आईटीआई कॉलेज टोडाभीम, कृषि कॉलेज टोडाभीम, मूंडिया - सिंघानिया के मध्य गम्भीर नदी पर एनीकट, सुदृढीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य ऑन गाधोली मोड- फतेहपुर- मोठियापुरा तेली की पंसेरी- हिण्डौन लपावली- पैंचला- नांगल तिमावा- गुढाचन्द्रजी- जाहिरा- लाल-पालसर- भाण्डारेज मोड अपटू एनएच-11 किमी, मिसिंग लिंक सड़क महस्वा से फॉर्म तक, कक्षा कक्ष मय बरामदा निर्माण कार्य राउमावि कुंजेला, गदका की चौकी से परीता- बजीरपुर होते हुए भांडारेज तक सुदृढीकरण एवं चौडाइकरण कार्य-पीलोदा- सोप- बागौर- गढखेडा - रायसना- लालसर सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया जा रहा है।

इस दौरान विधायक मीना के साथ समस्त विभागीय अधिकारी व विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। वही टोडाभीम के बाद नादोती में भी किया जाएगा।