चित्तौड़गढ़ में मेडिकल कॉलेज की शुरुआत होने के बाद अब जिले के सबसे बड़े जिला राजकीय सांवरिया जी चिकित्सालय और महिला एवं बाल चिकित्सालय में चिकित्सा के साथ अन्य व्यवस्थाओं को जांचने के लिए शुक्रवार को आर यू एच एस की दो सदस्य टीम में दोनों ही बड़े चिकित्सालय का निरीक्षण किया। जिसमें टीम के सदस्यों ने मरीज को दी जाने वाली सुविधा के बारे में मेडिकल कॉलेज के सह प्राचार्य डॉ अनीश जैन, महिला एवं बाल चिकित्सालय में गायनिक एचओडी डॉक्टर प्रवीण शर्मा, एच ओ डी, शिशु रोग डॉ समीर ज़गरवाल, और डॉ लक्ष्मी सालोदिया, से जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के पश्चात इसके बारे में जानकारी देते हुए मेडिकल कॉलेज में सह प्राचार्य डॉ अनीश जैन ने बताया मेडिकल कॉलेज के प्रारंभ होने के पश्चात इसमें बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर फैकल्टी की आवश्यकता है। इसमें कौन-कौन सी जरूरत है इसमें निरीक्षण के दौरान एक-एक मापदंड को चेक किया गया है। उसके पश्चात टीम के दोनों ही सदस्यों की रिपोर्ट के आधार पर राजस्थान यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ सर्विस प्रशासन निर्णय लेगा। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में सेकंड बैच आने वाला है इसमें प्लेस संख्या और बच्चों की संख्या भी बढ़ानी है उसमें यह सहायक सिद्ध होगा l
0 टिप्पणियाँ