कोटा ब्यूरो रिपोर्ट। 

मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघिन एमटी 4 की मौत के बाद बाघ एमटी 5 अकेला रह गया था। तीन महीने बाद मुकंदरा में बाघ बाघिन का नया जोड़ा बन गया है। देर रात 8 बजकर 26 मिनट पट रणथंभौर से लाई गई बाघिन टी 2301 को रिजर्व के बोराबास में सेल्जर एरिया के सॉफ्ट एनक्लोजर में रिलीज किया। विभाग ने बाघिन की निगरानी के लिए टीम गठित की है। पशु चिकित्सक, क्षेत्रीय वन अधिकारी की अगुवाई में मॉनिटरिंग किया जा रहा है।

बता दें इसी साल मई के महीने में बाघिन MT 4 की मौत के बाद MT 5 अकेला रह गया था। MT 5 को अक्टूबर 2022 में रणथंभौर से कोटा शिफ्ट किया गया था। तीन महीने बाद MT 5 को टी 2301 के रूप में नया जोड़ीदार मिलेगा। टी 2301 को मुकंदरा में MT 6 के नाम से जाना जाएगा।

10 साल में रणथंभौर से आई तीसरी बाघिन रणथंभौर से मुकंदरा में ये तीसरी बाघिन शिफ्ट हुई है। इससे पहले 2018 में बाघिन एमटी 2, 2019 में एमटी 4 को यहां शिफ्ट किया गया। अब 9 अगस्त 2023 को बाघिन टी 2301 को लाया गया। नूरजहां की बेटी है टी 2301,भाई बहिन पहले से ही कोटा में रणथंभौर के सीनियर गाइड शाकिर अली व वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट कोटा आदिल सैफ ने बताया की टी 2301 का जन्म 2020 में फलौदी रेंज में हुआ था। ये टाइगर टी 114 की बेटी है। इसके पिता टी 108 है। 6 महीने पहले ही बाघिन टी 2301 की मां टी 114 की मौत हुई। टी 114 को नूरजहां के नाम से जाना जाता था। हाल ही में टी 114 ने दो शावकों को जन्म दिया था। शावकों को जन्म देने के बाद टी 114 की मौत हो गई थी। जिसके बाद दोनों शावकों को कोटा अभेडा बायलोजिकल पार्क में शिफ्ट किया गया। टी 2301 के शावकों की बड़ी बहिन है। भाई बहिन पहले से कोटा के अभेडा बायलोजिकल पार्क में है। अब बड़ी बहिन भी कोटा में मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में रहेगी।