जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार को राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले कर्मचारी चयन आयोग पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के पदाधिकारी ने कहा- अगर लेवल - 1 और लेवल - 2 का रिजल्ट जल्द जारी कर सितंबर तक उम्मीदवारों को नियुक्ति नहीं दी गई। सरकार को उसका नुकसान आने वाले विधानसभा चुनाव में उठाना पड़ेगा।

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा- कर्मचारी चयन बोर्ड ने फरवरी में भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई थी। इसका रिजल्ट अब तक जारी नहीं हुआ है। ऐसे में अगर लेवल-1 का रिजल्ट अगले एक-दो दिन और लेवल-2 का रिजल्ट सितंबर के शुरुआती दिनों में जारी नहीं किया गया। तो भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को आचार संहिता से पहले पोस्टिंग नहीं मिल पाएगी।

इसलिए आज हमने गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन कर कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज और शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात कर जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग की है। अगर इसके बाद भी सरकार नहीं जागी। तो राजस्थान के बेरोजगार प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन करेंगे। वहीं विधानसभा चुनाव में वोट की चोट से सरकार को इसका जवाब देंगे।

वहीं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 का रिजल्ट लगभग तैयार हो चुका है। जिसे क्रॉस वेरिफिकेशन के बाद इसी महीने जारी किया जाएगा। इसके साथ ही सितंबर महीने में लेवल-2 का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा।

इन पदों पर होगी भर्ती

प्राइमरी स्कूल टीचर (लेवल-1)21,000 पद
टीचर लेवल-2 (हिंदी)3,176 पद
टीचर लेवल-2 (पंजाबी)272 पद
टीचर लेवल-2 (संस्कृत)1,808 पद
टीचर लेवल-2 (उर्दू)806 पद
टीचर लेवल-2 (सोशल स्टडीज)4,172 पद
टीचर लेवल-2 (सिंधी)9 पद
टीचर लेवल-2 (अंग्रेजी)8,782 पद
टीचर लेवल-2 (साइंस/मैथ्स)7.435 पद

शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 में 2 लाख 12 हजार 342 में से 1 लाख 96 हजार 696 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। लेवल-1 में कुल उपस्थिति 92.63 फीसदी रही। जबकि लेवल-2 में 7 लाख 53 हजार 23 अभ्यर्थियों में से 7 लाख 5 हजार 629 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लेवल-2 की अटेंडेंस 93.70 फीसदी रही।