हनुमानगढ़ - विश्वाश कुमार 

हनुमानगढ़ टाउन की राजा कोठी के पास प्राचीन बालाजी धाम मैं श्री शिव पुराण कथा का आज सावन की पूर्णिमा पर संपन्न हुआ । श्री बालाजी धाम समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह खुड़ी ने बताया समिति द्वारा यह दूसरा श्रीशिव पुराण कथा का आयोजन  2 अगस्त 2023 से किया गया, जिसमें प्रतिदिन शाम को 4:00 बजे से 6:00 बजे तक श्री शिव पुराण कथा का वचन हुआ जिसमें पंडित दीपचंद शास्त्री द्वारा श्री शिव पुराण कथा का वाचन किया । आज पूर्णिमा पर हवन यज्ञ के साथ श्री शिव पुराण कथा का समापन हुआ । इस हवन यज्ञ के मुख्य यजमान प्रदीप कुमार हैवेल्स वाले ने सपत्नी भाग लेकर पूर्णाहुति के दी । समिति द्वारा लगातार 28 दिन चल रही भागवत कथा में अलग-अलग यजमानों द्वारा आरती व कथा का पूजन करवाया गया । आज हवन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे को ग्रहण किया । समिति अध्यक्ष ने बताया यह श्री शिव पुराण कथा क्षेत्र की सुख समृद्दि व खुशहाली के लिए की गई । इस मौके पर बनारसी दास परुथी, सुभाष सेतिया, डॉक्टर पुरुषोत्तम, ओम शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, विकास शर्मा, अजीत सिंह, अशोक कुमार छोड़ा, भंवरलाल शर्मा, अशोक कपड़े वाला,  लक्ष्यराज सिंह, चरणजीत सिंह आदि ने सहयोग किया ।