उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

ओडिशा के भुवनेश्वर में चल रही राष्ट्रीय जूनियर-सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में राजस्थान के उदयपुर के युग चेलानी ने पांच गोल्ड मेडल अपने नाम करते हुए प्रतियोगिता में जूनियर इण्डिया चैंपियन बना।उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव तैराकी के ट्रेनर महेश पालीवाल ने बताया की युग ने रविवार को आखिरी दोनों इवेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त करते हुए पांच गोल्ड मेडल के साथ इंडिया जूनियर चैंपियन अपने नाम की।

पालीवाल कहते है कि राजस्थान तैराकी की इतिहास में पहली बार मौका है जब तैराकी में कोई इंडिया चैम्पियन बना है। राजस्थान तैराकी संघ के सचिव विनोद सनाढ्य ने बताया की युग ने तहलका मचाते हुए पहले 200 मीटर फ्री स्टाइल में 01ः55.02 का समय फिर 200 मीटर व्यक्तिगत मेडल में 02ः09.91 का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। फाइनल अवसर पर उदयपुर के खेलगांव के तरणताल पर सभी तैराकों एवं प्रशिक्षक, कार्यालय कार्मिक ने लाइव टेलीकास्ट से युग के इवेंट देखे। जैसे ही पांचवां स्वर्ण पदक युग ने प्राप्त किया सभी तैराक झूम उठे एवं मिठाई वितरित बांटी गई।

इस स्वर्णिम उपलब्धि पर प्रभारी खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, जिला खेल अधिकारी, उदयपुर सुनीता भंडारी, जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह, सेंट ऐन्थनी स्कूल के प्राचार्य विलियम डिसूजा एवं खेलगांव के प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत, रीना पुरोहित, जितेन्द्र सिंह भाटी, आकांशा कानावत, उषा आचरज, शाहरूख खान, दशरत सिंह, हर्ष, मनोज सनाढ्य, मुकेश पालीवाल, गोविन्द सनाढ्य एवं अन्य स्टाफ ने बधाई दी।

युग ने कहा कि ये पांचों मेडल खेलगांव तरणताल प्रशिक्षक, मां हेमा चेलानी, पिता जितेन्द्र चेलानी को समर्पित करता हूं और आगे भी इसी तरह राजस्थान का नाम आगे बढ़ाने का प्रयास करुंगा।