श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा 

श्रीगंगानगर के नेशनल हाईवे सूरतगढ़ रोड स्थित होमलैंड सिटी के पास सिंचाई पानी की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से किसानों द्वारा नेशनल हाईवे को जाम करके धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। विधायक राजकुमार गौड़  रविवार को सुबह धरना स्थल पर पहुंचे और इसमे शामिल होकर उन्हें समर्थन दिया। विधायक गौड़ ने कहा कि जिस दिन गंगनहर में पानी कम हुआ था मैने तुरंत सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया। साथ ही जयपुर मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत को पत्र लिखा व उच्च स्तर के अधिकारियों से कहा क वे इस मामले में कार्रवाई करें क्योंकि किसानों को पानी की जरूरत हैं फसलें पानी मांग रही है। सिंचाई मंत्री राजस्थान पंजाब जाकर आये हैं।  पंजाब सरकार जो व्यवहार कर रही है। वह लोकतंत्र में उचित नहीं हैं। सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर व एसई ने पंजाब में डेरा डाल रखा है। सीएम  अशोक गहलोत पंजाब सरकार से बातचीत कर रहे हैं वे लगातार इस मामले को देख रहे हैं। मैं आज जयपुर जा रहा हूं। सीएम से और बातचीत की जायेगी। ताकि किसानों को जल्द पानी मिले। गौड़ ने कहा कि पानी हमारा हक है। हम कोई पंजाब सरकार से खैरात नहीं मांग रहे, हम अपना हिस्सा मांग रहें हैं। मैं किसानों के साथ रहा हूं। अब भी किसानों के साथ हूं। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सिंचाई मंत्री   महेन्द्र जीत सिंह मालवीय व राजस्थान के आला अधिकारी लगातार इस मामले पर पंजाब सरकार से लगातार बातचीत कर रहे हैं, पंजाब सरकार से जल्द ही सिंचाई पानी लिया जाएगा।