नई धानमंडी स्थित दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के भवन में हुए विशाल कार्यक्रम में व्यापारिक संगठनों ने आमजनता के समक्ष विधायक राजकुमार गौड़ का रिपोर्ट कार्ड एक लघु पुस्तिका के रूप में आमजनता के समक्ष प्रस्तुत किया। ‘‘2018 के बाद का हमारा गंगानगर’’ नाम से प्रकाशित इस पुस्तिका में विधायक के ना सिर्फ विकास का लेखाजोखा प्रस्तुत किया, बल्कि आमजन की भावना को भी विशेष तवज्जो दी है। इसका लोकार्पण भव्य कार्यक्रम में हुआ। इसमें संयुक्त व्यापार मंडल, गंगानगर कच्चा आढ़तिया संघ, जागृति सेवा की पहल सहित शहर की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया ।
श्रीगंगानगर विधानसभा में विधायक राजकुमार गौड़ की ओर से करवाए गए विकास कार्यों को प्रदर्शित करने वाली इस लघु पुस्तिका का विमोचन विधायक राजकुमार गौड़ सहित सिद्धपीठ श्रीझांकी वाले बालाजी भजन मंडल के मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल ‘गुरूजी’, नोजगे पब्लिक स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.पी.एस. सूदन, संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष तरसेम गुप्ता, कच्चा आढ़तिया संघ के अध्यक्ष कुलदीप कासनियां, जागृति सेवा की पहल के अध्यक्ष संदीप बंसल, पंचायत समिति के उपप्रधान बृजमोहन यादव, आईएमए अध्यक्ष डॉ.हरीश रहेजा, हरिओम लुथरा, स. दिलदार सिंह, अरोड़वंश समाज के पूर्व अध्यक्ष कपिल असीजा, हितेश मित्तल, कृष्ण मील, मानवाधिकार आयोग की अध्यक्ष रेणु अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने सामूहिक रूप से किया। उन्होंने अपने संबोधन में विधायक की ओर से करवाए गए विकास कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की और कहा कि सही मायने में विधायक राजकुमार गौड़ ही सच्चे जन प्रतिनिधि है।आमजनता की बदौलत ही लगे विकास को पंख : विधायक राजकुमार गौड़
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से अपने लिए कुछ नहीं मांगा, सिर्फ जनता के लिए मांगा। इसलिए मुख्यमंत्री श्रीअशोक गहलोत सदैव कहते रहे हैं कि विधायक गौड़ ने विकास कार्य के लिए जो मांगा वह दिया। इलाके में विकास कार्यों के संबंध में आमजन से जो भी सुझाव प्राप्त हुए, वे सुझाव मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किए और मुख्यमंत्री ने उन सुझावों के आधार पर तुरंत विकास कार्य प्राथमिकता से करवाए। उन्होंंने कहा कि 325 करोड़ से राजकीय मेडिकल कॉलेज, 100 करोड़ से कृषि महाविद्यालय, 21 करोड़ से नर्सिंग कॉलेज, 200 करोड़ की लागत से 300 से अधिक सडक़ें, 30 करोड़ से चिकित्सा क्षेत्र, गौतम बुद्ध नगर सरकारी आवासीय योजना, 1 करोड़ से गजल सम्राट जगजीत सिंह भवन, 2 करोड़ से 13 बीघा भूमि में लवकुश वाटिका, 27 करोड़ से हर घर पेयजल सहित अन्य अनगिनत विकास कार्य हुए, जो कि उनके अकेले के बस की बात नहीं। आमजनता के सुझाव व मांगों की बदौलत ये विकास कार्य हुए हैं। इनका श्रेय भी आमजनता को है। आज भी सैकड़ों विकास कार्य प्रगतिरत हैं। संयुक्त व्यापार मंडल, कच्चा आढ़तिया संघ, जागृति सेवा की पहल के पदाधिकारियों ने भी विकास कार्य गिनाते हुए कहा कि हर क्षेत्र में विकास कार्य हुए हैं। इन विकास कार्यों का लेखाजोखा इस पुस्तिका में प्रस्तुत किया गया है। इस लघु पुस्तिका में एक करोड़ से पुलिस थानों में स्वागत कक्ष, 87 लाख से फ़ूड लैब, 2 करोड़ से खेलकूद अकादमी, 2 करोड़ से पशु चिकित्सा, 25 करोड़ से विद्युत तंत्र में हुए कार्य, 2 करोड़ से ओपन एयर जिम व पार्कों का जीर्णोद्धार, इलाके में 18 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्वीकृत, 15 करोड़ से विद्यालयों में कक्षा-कक्ष, विज्ञान लैब, आर्ट लैब इत्यादि निर्माण, 1.5 करोड़ से नंदी शाला, 65 करोड़ से कृषि क्षेत्र में कार्य, 4 जनता क्लिनिक प्रारंभ, इत्यादि कार्यों का उल्लेख किया गया है। वक्ताओं ने कहा कि 2018 के बाद श्रीगंगानगर की जनता को विधायक राजकुमार गौड़ द्वारा मुख्य्मंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में लगभग 800 करोड़ लागत की सौगातें अपने कार्यकाल में देकर विकास के नए आयाम स्थापित किये हैं, जिससे गंगानगर को एक नई पहचान मिली है।
गणमान्य नागरिक रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष तरसेम गुप्ता, कोषाध्यक्ष हरिओम लूथरा, श्रीगंगानगर कच्चा आढ़तिया संघ के अध्यक्ष कुलदीप कासनिया, कोषाध्यक्ष चन्द्रमोहन सिंगल, महामंत्री रमेश कुक्कड़, जागृति सेवा की पहल के अध्यक्ष संदीप कुमार बंसल, सचिव शशि कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गुरमुख सिंह सहित मित्तल क्लास के डायरेक्टर हितेश मित्तल, नीरज मित्तल, शिव कुमार गौड़ , भीम सिंगल, रमेश खदरिया, ओम प्रकाश गर्ग, राजकुमार जैन, अनिल बोगी, राकेश बोरड़, संदीप शेरेवाला , गोल्डी डोडा, जागीर चंद फरमा, रतन कौर ढिल्लो, कविता बंसल, जे पी श्रीवास्तव, रमेश कुक्कड़, पीसीसी सदस्य विकास गौड़, दीपक मिड्ढा, राजेश वाटस, रविंदर यादव, रिद्धि सिद्धि डायरेक्टर मुकेश शाह, रमेश अग्रवाल, मनीष गोयल, ऋषभ जैन, स्वर्णकार सभा के अध्यक्ष आकाशदीप सोनी, नवनीत गुप्ता, हनुमान महिपाल, प्रवीण गोयल, ऋतु धवन, उम्मेद सिंह यादव, हेमंत शर्मा, शंकर दास स्वामी, रामबीर भारद्वाज, अनिल बोगी, मदन गोपाल गर्ग, डी पी सिंह, तेज प्रताप सिंह यादव, राजकुमार जैन, रामू भुजिया वाला, सौरभ जैन, मदनगोपाल अग्रवाल सहित शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। हाल में उपस्थित नागरिकों ने विधायक राजकुमार जिंदाबाद, राजकुमार गौड़ तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं, कहो दिल से राजकुमार गौड़ फिर से के नारे लगाए।
0 टिप्पणियाँ