कोटा - हंसपाल यादव
महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्पीकर ओम बिरला को राखी बांध कर रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आईं कार्यकर्ता बुधवार शाम लोक सभा कैंप कार्यालय में एकत्रित हुईं। वहां शुभ मुहूर्त में सभी ने स्पीकर बिरला को तिलक लगाकर राखी बांधी और उनके स्वस्थ जीवन तथा दीर्घायु के लिए प्रार्थना की। स्पीकर बिरला ने सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि बड़े भाई के रूप में वे बहनों के प्रति अपने दायित्यों को निभाएंगे। इस अवसर पर कविता पचवारिया, आशा त्रिवेदी, पूनम जैन, अर्पना सैनी, पारस कंवर, सुनीता सामरिया, मोनिका माहेश्वरी, दीक्षा शर्मा आदि उपस्थित रहीं।
0 टिप्पणियाँ