जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

मेघा मॉडल मेकर्स कि और से ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज ब्यूटी ऑफ़ इंडिया 2023 के फाइनलिस्ट की सैशे सेरेमनी ऑर्गेनाइज की गई सितंबर में राजधानी जयपुर में होने जा रहे फैशन एवेंट् मिस एंड मिसेज ब्यूटी ऑफ इंडिया 2023 के टॉप ट्वेंटी पार्टिसिपेट के अनाउंसमेंट करने के साथ ही उन्हें सेशे पहना कर ग्रैंड फिनाले के लिए चयन किया गया...होटल राज प्लाजा में आयोजित स्पेशल इवेंट में शो की सीएमडी मिस ज्योति नागर, मिस राजस्थान के फाउंडर पर्सन योगेश मिश्रा, मेगा मॉडल टीम से मास्टर विक्की, जुरी कमेटी के डॉ आदित्य नाग, वास्तुविद पं पंकज शर्मा, सोशल एक्टिविस्ट सुरेश उपाध्याय, पुरुषोत्तम काकरवाल, दीपक शर्मा, राघव शर्मा, फैशन बीट से लेखिका मिसेज अनीता शर्मा,  आचार्य मनीष अजमेर, अनुभव और गिरधर दाधीच ने दोनों कैटेगरी की सभी फाइनलिस्ट को सैशे पहनाया.... वही शो में विशेष आमंत्रित अतिथि के तौर पर योगेश मिश्रा ने शिरकत करते हुए सभी फाइनलिस्ट को बधाई दी और सभी फाइनलिस्ट को कंपटीशन के टिप्स दिए और उनका उत्साह वर्धन किया ....शो का ग्रैंड फिनाले जयपुर में सितंबर माह में होना है फाइनल से पहले वाली सबसे मुख्य एक्टिविटी में सैशे सेरेमनी मुख्य एवेंट है... मास्टर विक्की ने शो के बारे मै बताते हुए कहा की ये शो एक सोशल काज के लिए भी कार्यशील है इस शो के जरिए हाल ही में प्रचलित प्रणाली ई - नेत्रा को स्पोर्ट करंगे जीस से इसका लाभ आसानी से जरूरतमंद व्यक्ति को मिल सके इस और हमारी टीम की तरफ से प्रयास किए जाएंगे