श्रावण शुक्ल पूर्णिमा के दिन बुधवार को श्री धर्मसंघ संस्कृत महाविद्यालय तीन पुली मोहनपुरा रोड़ श्रीगंगानगर राजस्थान में शुक्लयजुर्वेदीय परम्परा के शास्त्रीय विधान के द्वारा श्रावणी उपाकर्म पर्व बड़े ही उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य आचार्य आदेश पांडेय ने विधि पूर्वक शताधिक वैदिकों का दशविध स्नान सहित हेमाद्रि संकल्प व तर्पण करवाया तथा पूज्य वैदिक जितेन्द्र शुक्ल वेदपाठी ने सप्तऋषि पूजन संपन्न करवाया।इस अवसर पर पूज्य व्यवस्थापक ब्रह्मचारी कल्याणस्वरूप महाराज ने सभी को अपने आशीर्वचनों से कृतार्थ किया।
0 टिप्पणियाँ