हनुमानगढ़ - विश्वाश कुमार 

इस्कॉन द्वारा कामधेनु सतसंग हॉल,गौशाला हनुमानगढ़ टाउन मे 6 सितम्बर शाम 6 बजे से लेकर 8 सितम्बर रात 8:30 बजे तक अलग-अलग आयोजनों के साथ धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी मनाई जायेगी।जिसकी जानकारी संत सहशस्त्र स्वरूप दास ने पत्रकार वार्ता मे दी उन्होंने बताया की गत वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और इस बार तीन दिन चलने वाले इस कार्यक्रम मे भजन कीर्तन,महाआरती,कृष्ण जन्म कथा,सांस्कृतिक कार्यक्रम व महा भोजन का आयोजन होगा।वही लॉयन्स क्लब,हनुमानगढ़ सिटी के अध्यक्ष व इस्कॉन हनुमानगढ़ के सचिव मधुसूदन शर्मा व समाजसेवी राजेश दादरी ने बताया की लायंस क्लब द्वारा ड्राइंग व संस्कृति व श्लोक पर 3 सितम्बर को महा प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जायेगा,जिसमे करीब 500 बच्चे हिस्सा लेंगे व खास बात ये की प्रतियोगिता मे हिस्सा लेने वाले प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को तो पुरस्कार दिया ही जायेगा साथ मे सभी प्रतिभागिओं को भी उत्साहवृदन पुरस्कार दिया जायेगा।इस मौक़े पर समाजसेवी राजेश दादरी,मधुसूदन शर्मा सहित अन्य लोग माजूद रहे।