जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने देर रात बैंक में डकैती का प्लान बना रहे नागौर की 5600 गैंग के 5 बदमाशों के हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन बदमाशों को घेराबंदी कर करणी विहार थाना इलाके में गिरफ्तार किया। पुलिस सर्च के दौरान इन बदमाशों के पास से 1 पिस्टल, 2 कारतूस, लोहे के सरिए, बेसबॉल के डंडे, मिर्च पाउडर, 2 लाख 35 हजार रुपए एवं वारदात में करने में प्रयोग लेने वाली 1 फोरच्यूनर गाड़ी बरामद की। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हव 5600 गैंग के सदस्य हैं।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया- शहर में चल रही गैंग और संगठित रूप से चल रहे अपराध की रोकथाम के लिए सीएसटी टीम को निर्देश दिए गए हैं। जिस पर देर रात करणी विहार थाना इलाके में बदमाशों के होने की जानकारी मिली। जानकारी मिलने पर पुलिस टीमों को मौके पर भेजा गया। दशहरा मैदान पार्क की दीवार के पास गिरफ्तार सभी बदमाश निम्बार्क तिराहा के पास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को लूटने का प्लान बना रहे थे। जिस पर सीएसटी और करणी विहार थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश देकर पांचों बदमाशों को मौके पर हथियारों के साथ गिरफ्तार किया।
इन की हुई गिरफ्तारी
- अक्षय चौधरी (31) पुत्र प्रभुदयाल जाति जाट निवासी तिवाड़ी की वाणी. नम्बर 02 पुलिस थाना खण्डेला जिला सीकर राजस्थान हाल मकान नम्बर 102 महादेव नगर पारसिंह बाबा का मन्दिर पुलिस थाना करधनी जयपुर।
- अशोक ढिलाण (27) पुत्र जगदीश प्रसाद जाति जाट निवासी प्लांट नम्बर 201 पटेल नगर सिंवार मोड पुलिस थाना बिन्दायका जयपुर
- इरफान अली (23) पुत्र मुराद खान जाति कायमखानी मुसलमान निवासी मकान नम्बर 107 कृष्णा नगर बोरिंग रोड पुलिस थाना झोटवाडा जयपुर
- नदीम खान(23) पुत्र मकसूद खान जाति कायमखानी मुसलमान निवासी प्लांट नम्बर 14 संजय नगर ए सामुदायिक केन्द्र के पास पुलिस थाना झोटवाडा जयपुर
- रिजवान खान (20)उर्फ मोनू पुत्र रफीक खान जाति कायमखानी मुसलमान निवासी गांव बेरी पुलिस थाना मौलासर जिला डीडवाना कुचामन ।
बदमाशों से हुई पूछताछ में ये हुए खुलासे
गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया- हम लोग 5600 गैंग के सदस्य हैं। हमारे अलावा गैंग के मुख्य सदस्य महेन्द्र साई, हंसराज उर्फ राजू गढवाल, रणवीर जाट अमित मीणा, अशरफ, सुभाष योगी, गोपी, कमल भारद्वाज है। काफी अरसे से हम लोग अन्य लूट के अलावा दुबई से स्मगलिंग से आने वाला सोने (गोल्ड) को कोरियर से मिलीभगत कर लूट का नाटक कर प्राप्त कर लेते हैं। इसको हम आपस में बांट लेते हैं। इस तरह की लूट हमारी गैंग के सदस्य दिल्ली, लखनऊ एवं जयपुर में की है। स्मगलिंग का सोने होने के कारण हमारे खिलाफ किसी ने मुकदमा भी दर्ज नहीं करवाया।
अक्षय चौधरी के खिलाफ मारपीट एवं अशोक ढिलाण के खिलाफ लूट, डकैती, मारपीट एवं अवैध हथियार रखने के पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। गैंग के अन्य कुख्यात सदस्य हंसराज गढ़वाल, रणवीर जाट, अमित मीणा के विरुद्ध सीकर, बीकानेर, जयपुर में चोरी, नकबजनी, लूट एवं मारपीट के आपराधिक प्रकरण दर्ज है। गिरफ्तार बदमाशों से अन्य वारदात खुलने की संभावना है। सभी बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ