हनुमानगढ़ से विश्वास कुमार
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी के साथ पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गुरमीत सिंह चंदड़ा, जिला महासचिव जगदीश सिंह राठौड़, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मनोज सैनी ने आज ओटू हेड पर जाकर वहां राजस्थान सरकार के सिंचाई विभाग द्वारा सिरसा में स्थाई रूप से एसडीओ के पद पर पदस्थापित अधिकारी एसडीओ प्रियंका चौधरी से पानी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली। एसडीओ प्रियंका चौधरी ने बताया की स्थिति नियंत्रण में है अभी ऐसी कोई बात नहीं है आमजन को इस खतरे से सतर्क रहने की आवश्यकता है।
इसके बाद गांव गंगागढ़ में सरपंच नवनीत कौर संधू ग्रामीणों के साथ नाजुक बंधो का अवलोकन किया और ग्राम वासियों को आश्वस्त किया कि आपको घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन दो-तीन दिन सतर्क रहने की आवश्यकता है।
जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने अपील की है कि इस नाजुक घड़ी में निजी स्वार्थ को छोड़कर प्रशासन का सहयोग करें ताकि किसी जान-माल के नुकसान को बचाया जा सके।
0 टिप्पणियाँ