चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी 

चित्तौड़गढ़ कांग्रेसमें अंदरूनी खींचतान के बीच रविवार को चित्तौड़गढ़ के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी ने  रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया। शपथ ग्रहण समारोह में राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, सभापति संदीप शर्मा, बड़ी सादड़ी के पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी, सरस डेयरी के चेयरमैन बद्री लाल जाट जगपुरा सहित अन्य पदाधिकारि मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष की रेस में सबसे आगे रहे प्रमोद सिसोदिया के साथ एनएसयूआई और युवक  कांग्रेस की लगभग  पूरी टीम की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही। 

कई वर्षों के लंबे इंतजार के बाद सिर्फ आलाकमान की ओर से कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची जारी की गई जिसमें लंबी मंत्रणा कशमकश और खींचतान के बाद कपासन पंचायत समिति प्रधान भैरूलाल चौधरी को जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया। इस घोषणा के बाद चित्तौड़गढ़ में खींचतान शुरू हो गई। इसका प्रमुख कारण यह सामने आया है कि शुरुआत से लेकर घोषणा होने से पहले तक जिला अध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे रहे प्रमोद सिसोदिया गुट की ओर से विरोध के स्वर मुखर होने लगे जो अब खींचतान में बदल गई है।  इसी  के चलते शपथ ग्रहण के पूरे कार्यक्रम के दौरान एनएसयूआई और युवा कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता लगभग नदारद दिखाई दिए जो की चर्चा का विषय बना रहा। वहीं शपथ ग्रहण के बाद नवनियुक्त भेरूलाल चौधरी ने भी कहा कि उनका पहला लक्ष्य चित्तौड़गढ़ कांग्रेस को एक जाजम पर लाना है और जो भी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के अंदर मतभेद है उन्हें दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।  वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान रखते हुए रणनीति बनाकर और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजनाओं को आमजन तक पहुंचा कर चित्तौड़गढ़ जिले की पांचों सीटें जीतेंगे।